ETV Bharat / state

दून के बाद हरिद्वार में लगा कांग्रेस नेताओं का सियासी संगम, हलचल फिर तेज - Congress leaders met Brahmaswaroop Brahmachari

हरिद्वार में जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की है. हालांकि, कांग्रेसी नेताओं ने हरिद्वार दौरे को राजनीतिक उद्देश्य से नकारा है. लेकिन 24 घंटे पहले देहरादून में हरक सिंह रावत के घर बैठक और फिर अचानक हरिद्वार दौरे ने एक बार फिर राजनीतिक हलचल के संकेत दे दिए हैं.

meeting in haridwar
हरिद्वार में बैठक
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 7:40 PM IST

हरिद्वारः देहरादून में सोमवार को हरक सिंह रावत के आवास पर कांग्रेसी नेताओं का अचानक जमावड़ा लगा था. जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. वहीं, मंगलवार को कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज हरिद्वार के जयराम आश्रम पहुंचे. इनमें प्रमुख तौर पर हरक सिंह रावत, प्रीतम सिंह, भुवन चंद्र कापड़ी, राजकुमार, विजयपाल सजवाण, लालचंद शर्मा, गौरव चौधरी गिन्नी मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं की पहले देहरादून में बैठक और फिर अचानक हरिद्वार दौरा बड़े राजनीतिक हलचल की ओर इशारा कर रही है.

हालांकि, हरिद्वार दौरे पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वह सब जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से आशीर्वाद लेने और 13 जुलाई से शुरू हो जा रहे श्रावण मास के लिए मां गंगा से प्रार्थना करने आए हैं. हरिद्वार दौरे का राजनीतिक उद्देश्य नहीं है.

दून के बाद हरिद्वार में लगा कांग्रेस नेताओं का सियासी संगम

जयराम आश्रम पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता और लोग हल्की राजनीति पर भरोसा नहीं कर रहे. हमें भरोसे लायक बनना होगा. वहीं, हरक सिंह रावत ने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उनको लोकसभा का टिकट देती है तो चुनाव में जरूर जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः हरक सिंह ने कांग्रेस पर दागे सुलगते सवाल, पार्टी की भूमिका और हरदा के बयानों को आड़े हाथ लिया

वहीं, बैठक में कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. गुटबाजी की वजह से ही हम 11 पर आ गए थे और गुटबाजी के चलते ही हम 19 पर आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है. राजनीति में हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस ने अभी हथियार नहीं डाले हैं.

हरिद्वारः देहरादून में सोमवार को हरक सिंह रावत के आवास पर कांग्रेसी नेताओं का अचानक जमावड़ा लगा था. जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. वहीं, मंगलवार को कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज हरिद्वार के जयराम आश्रम पहुंचे. इनमें प्रमुख तौर पर हरक सिंह रावत, प्रीतम सिंह, भुवन चंद्र कापड़ी, राजकुमार, विजयपाल सजवाण, लालचंद शर्मा, गौरव चौधरी गिन्नी मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं की पहले देहरादून में बैठक और फिर अचानक हरिद्वार दौरा बड़े राजनीतिक हलचल की ओर इशारा कर रही है.

हालांकि, हरिद्वार दौरे पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वह सब जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से आशीर्वाद लेने और 13 जुलाई से शुरू हो जा रहे श्रावण मास के लिए मां गंगा से प्रार्थना करने आए हैं. हरिद्वार दौरे का राजनीतिक उद्देश्य नहीं है.

दून के बाद हरिद्वार में लगा कांग्रेस नेताओं का सियासी संगम

जयराम आश्रम पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता और लोग हल्की राजनीति पर भरोसा नहीं कर रहे. हमें भरोसे लायक बनना होगा. वहीं, हरक सिंह रावत ने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उनको लोकसभा का टिकट देती है तो चुनाव में जरूर जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः हरक सिंह ने कांग्रेस पर दागे सुलगते सवाल, पार्टी की भूमिका और हरदा के बयानों को आड़े हाथ लिया

वहीं, बैठक में कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. गुटबाजी की वजह से ही हम 11 पर आ गए थे और गुटबाजी के चलते ही हम 19 पर आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है. राजनीति में हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस ने अभी हथियार नहीं डाले हैं.

Last Updated : Jul 12, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.