ETV Bharat / state

लक्सर में सरकार पर बरसे हरीश रावत, कहा- ₹1100 प्रति बीघा मुआवजा किसानों का अपमान - किसानों का अपमान

Laksar Farmer Compensation आपदा पीड़ित किसानों को 10,000 हजार प्रति बीघा के हिसाब से क्षतिपूर्ति देना चाहिए. उन्हें सिर्फ 1100 रुपए प्रति बीघा के हिसाब से क्षतिपूर्ति देना किसानों का अपमान है. सरकार के आश्वासन महज मजाक साबित हो रहे हैं. यह बात पूर्व सीएम हरीश रावत ने कही है. Congress Leader Harish Rawat

Harish Rawat Support Farmers
लक्सर में हरीश रावत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 10:57 PM IST

लक्सर में सरकार पर बरसे हरीश रावत

लक्सरः गांधी जयंती 2023 के मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत लक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों को आपदा के वक्त जितने भी आश्वासन दिए हैं, वो मजाक साबित हो रहे हैं. सिर्फ 1100 रुपए प्रति बीघा आपदा क्षतिपूर्ति देना किसानों का अपमान है. इस धनराशि से एक बीघा में लगने वाली बीज की लागत भी नहीं आती है, चाहे वो धान का बीज हो या चेरी का हो या फिर गन्ना. हर तरफ से किसानों का शोषण किया जा रहा है.

Harish Rawat Target on BJP
लक्सर में हरीश रावत

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि किसानों को 10,000 रुपए हजार प्रति बीघा के हिसाब से आपदा क्षतिपूर्ति देना चाहिए. गन्ने का खरीद मूल्य 425 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से देना चाहिए. साथ ही 6 महीने का बिजली बिल माफ करना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता मोनू वर्मा ने भी कहा कि बीजेपी सरकार किसानों का शोषण कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने चुनिंदा लोगों को 1100 रुपए प्रति बीघा के हिसाब से आपदा क्षतिपूर्ति दे रही है.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने कहा- 'डेंगू सिटी' बन गया है देहरादून, सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ा

उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को दोबारा से सर्वे करानी चाहिए. किसानों को 10 से 12 हजार प्रति बीघा के हिसाब से क्षतिपूर्ति देनी चाहिए. उन्होंने भी आपदा पीड़ितों के 6 महीने के बिजली बिल को माफ करने की बात दोहराई. ताकि, लोगों को कुछ राहत मिल सके. वहीं, कार्यक्रम में हजारों की संख्या लोग पहुंचे. वहीं, हरीश रावत ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें हरदा 'मुझे गर्व है कि मैं अपने धर्म सनातन में अपार आस्था रखता हूं...' कहते नजर आ रहे हैं.

लक्सर में सरकार पर बरसे हरीश रावत

लक्सरः गांधी जयंती 2023 के मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत लक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों को आपदा के वक्त जितने भी आश्वासन दिए हैं, वो मजाक साबित हो रहे हैं. सिर्फ 1100 रुपए प्रति बीघा आपदा क्षतिपूर्ति देना किसानों का अपमान है. इस धनराशि से एक बीघा में लगने वाली बीज की लागत भी नहीं आती है, चाहे वो धान का बीज हो या चेरी का हो या फिर गन्ना. हर तरफ से किसानों का शोषण किया जा रहा है.

Harish Rawat Target on BJP
लक्सर में हरीश रावत

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि किसानों को 10,000 रुपए हजार प्रति बीघा के हिसाब से आपदा क्षतिपूर्ति देना चाहिए. गन्ने का खरीद मूल्य 425 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से देना चाहिए. साथ ही 6 महीने का बिजली बिल माफ करना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता मोनू वर्मा ने भी कहा कि बीजेपी सरकार किसानों का शोषण कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने चुनिंदा लोगों को 1100 रुपए प्रति बीघा के हिसाब से आपदा क्षतिपूर्ति दे रही है.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने कहा- 'डेंगू सिटी' बन गया है देहरादून, सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ा

उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को दोबारा से सर्वे करानी चाहिए. किसानों को 10 से 12 हजार प्रति बीघा के हिसाब से क्षतिपूर्ति देनी चाहिए. उन्होंने भी आपदा पीड़ितों के 6 महीने के बिजली बिल को माफ करने की बात दोहराई. ताकि, लोगों को कुछ राहत मिल सके. वहीं, कार्यक्रम में हजारों की संख्या लोग पहुंचे. वहीं, हरीश रावत ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें हरदा 'मुझे गर्व है कि मैं अपने धर्म सनातन में अपार आस्था रखता हूं...' कहते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 2, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.