लक्सरः गांधी जयंती 2023 के मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत लक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों को आपदा के वक्त जितने भी आश्वासन दिए हैं, वो मजाक साबित हो रहे हैं. सिर्फ 1100 रुपए प्रति बीघा आपदा क्षतिपूर्ति देना किसानों का अपमान है. इस धनराशि से एक बीघा में लगने वाली बीज की लागत भी नहीं आती है, चाहे वो धान का बीज हो या चेरी का हो या फिर गन्ना. हर तरफ से किसानों का शोषण किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि किसानों को 10,000 रुपए हजार प्रति बीघा के हिसाब से आपदा क्षतिपूर्ति देना चाहिए. गन्ने का खरीद मूल्य 425 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से देना चाहिए. साथ ही 6 महीने का बिजली बिल माफ करना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता मोनू वर्मा ने भी कहा कि बीजेपी सरकार किसानों का शोषण कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने चुनिंदा लोगों को 1100 रुपए प्रति बीघा के हिसाब से आपदा क्षतिपूर्ति दे रही है.
-
मुझे गर्व है कि मैं अपने धर्म #सनातन में अपार आस्था रखता हूं,..!!https://t.co/xabnaeXjuL#सनातन_धर्म #India pic.twitter.com/TlZsdRnYb7
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुझे गर्व है कि मैं अपने धर्म #सनातन में अपार आस्था रखता हूं,..!!https://t.co/xabnaeXjuL#सनातन_धर्म #India pic.twitter.com/TlZsdRnYb7
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 2, 2023मुझे गर्व है कि मैं अपने धर्म #सनातन में अपार आस्था रखता हूं,..!!https://t.co/xabnaeXjuL#सनातन_धर्म #India pic.twitter.com/TlZsdRnYb7
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 2, 2023
उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को दोबारा से सर्वे करानी चाहिए. किसानों को 10 से 12 हजार प्रति बीघा के हिसाब से क्षतिपूर्ति देनी चाहिए. उन्होंने भी आपदा पीड़ितों के 6 महीने के बिजली बिल को माफ करने की बात दोहराई. ताकि, लोगों को कुछ राहत मिल सके. वहीं, कार्यक्रम में हजारों की संख्या लोग पहुंचे. वहीं, हरीश रावत ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें हरदा 'मुझे गर्व है कि मैं अपने धर्म सनातन में अपार आस्था रखता हूं...' कहते नजर आ रहे हैं.