हरिद्वार: पुलिया निर्माण को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, PWD पर लगाए ये आरोप - पीडब्ल्यूडी
जिले में खस्ताहाल सड़कों को छोड़ कर पीडब्ल्यूडी की ओर से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. जिसको लेकर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.
हरिद्वार: जिले में पीडब्ल्यूडी की ओर से 19 लाख की लागत से कृष्णा नगर भैरव मंदिर के सामने बनाई जा रही पुलिया अब सवालों के घेरे में आ गई है. इस पुलिया के बनाए जाने को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है. कांग्रेसियों का आरोप है कि पुलिया का निर्माण ऐसी जगह कराया जा रहा है, जहां पर ज्यादा आवागमन नहीं है.
लोगों का कहना है कि जिले में जगह-जगह सड़कें बदहाल हैं, लेकिन उस तरफ पीडब्ल्यूडी का ध्यान नहीं है. इसी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के गले में माला पहनाकर माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और इस पुलिया के बनाए जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें: विदेश जाते ही हैक हुए मंत्री मदन कौशिक के सभी सोशल मीडिया अकाउंट, मचा हड़कंप
पुलिया के निर्माण को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए मेयर अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा का कहना है कि पुलिया का निर्माण कम आवागमन वाली जगह कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार खस्ताहाल सड़कों के चौड़ीकरण कराने को लेकर पत्र के द्वारा अवगत कराया गया, लेकिन वह कार्य अब तक नहीं हुआ. वहीं पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता दीपक कुमार का कहना है कि यह पुलिया राज्य योजना में स्वीकृत है. इसलिए इस पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. जिस कार्य को स्वीकृत किया जाता है, वह संस्तुति के बाद ही होता है.
बाइट अनीता शर्मा मेयर हरिद्वार
इस पुलिया के निर्माण को लेकर आज कांग्रेसियों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के गले में माला पहनाकर और माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और पुलिया को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया मेयर पति अशोक शर्मा का कहना है कि जिस जगह पर इस पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है ना वहां कोई दुकान है ना ही मकान है मगर इसके अलग दो पुलिया और है जहां पर लोगों को परेशानी होती है उसके लिए हमने कई बार पत्र लिखे कि यहां पर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाए मगर वह नहीं किया गया किसी व्यक्ति को अगर अपने कार्य की योजना बनानी है तो अपने पाठ से पैसा खर्च किया जाता है यह पहली बार हो रहा है कि किसी व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार के द्वारा 19 लाख रुपए लगाए गए हैं सरकार द्वारा द्वार में सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है जगह-जगह जाम की स्थिति है जहां पर चौड़ीकरण होना है वहां पर कार्य नहीं हो रहा है मगर जिस जगह इस पुलिया की जरूरत ही नहीं वहां पर पुलिया बनाई जा रही है इस पुलिया को बनाने के लिए ना किसी पार्षद ने कहा ना मेयर कहा और ना ही विधायक ने उसके बावजूद भी पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है अशोक शर्मा ने अधिकारियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तो बहुत अच्छे अधिकारी है मेयर साहब द्वारा पत्र दिया गया है कि इन अधिकारियों को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित कराया जाए इन ईमानदार अधिकारियों की दिल्ली में आवश्यकता है दिल्ली का विकास होगा तो पूरे देश का विकास नजर आएगा इन अधिकारियों की सोच 20 साल आगे चल रही है जहां पर कोई रहता नहीं है वहां निर्माण कराए जा रहे हैं आज हमने इनको माला पहनाई है कल इनके नाम के हम भंडारे भी करेंगे
बाइट अशोक शर्मा मेयर पति
पीडब्ल्यूडी द्वारा हरिद्वार की खस्ताहाल सड़कों पर कोई कार्य नहीं किया जाता है और हरिद्वार की जनता लगातार सड़कों पर हुए गड्ढों की वजह से परेशान रहती है उस तरफ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का ध्यान नहीं है मगर जिस जगह पर पुलिया का निर्माण ही नहीं होना चाहिए वहां पर पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता दीपक कुमार का कहना है कि यह पुलिया हमारे यहां राज्य योजना में स्वीकृत है इसलिए हमारे द्वारा इस पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है जिस कार्य को स्वीकृत किया जाता है वह संस्तुति के बाद ही होती है और उस कार्य को विभाग द्वारा कराए जाते हैं इस पुलिया का निर्माण काफी पहले से स्वीकृत किया गया
थी जितने भी सड़के पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जाती है वहां कोई ना कोई अपना घर बनाता है इससे हमें कोई मतलब नहीं होता जिस जगह पर पुलिया का निर्माण हो रहा है वहां उसकी आवश्यकता थी तभी वहां बनाई गई है
बाइट दीपक कुमार पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंताConclusion:हरिद्वार की तमाम सड़कें गड्ढा हाल है मगर पीडब्ल्यूडी द्वारा उन सड़कों पर कोई कार्य नहीं किया जाता मगर जिस जगह इस पुलिया को बनना ही नहीं चाहिए वहां पर पीडब्ल्यूडी द्वारा 19 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है जिससे जनता के पैसों की बंदरबांट दिखाई दे रही है इसी को लेकर आज मेयर और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पीडब्ल्यूडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि पीडब्ल्यूडी किसी व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए इस पुलिया का निर्माण करा रही है अब देखना होगा इस पुलिया पर शुरू हुई राजनीति किस ओर जाती है यह देखने वाली बात होगी