हरिद्वार: धर्मनगरी ने खराब सड़कों और गड्ढों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हरिद्वार में मदन कौशिश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी के सामने बीजेपी कार्यकर्ता भी मैदान में उतरकर प्रदर्शन करने लगे.
जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी किया और पोस्टर तक फाड़ डाले. मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा और और बीजेपी पार्षद शुभम मैंदोला के नेतृत्व में कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पंचकेदार का जानिए महत्ता, सावन में दर्शन का है विशेष महत्व
इस दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने हरिद्वार में टूटी सड़कों के लिए मदन कौशिक को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, बीजेपी पार्षद शुभम मैंदोला ने मेयर अनीता शर्मा को खराब सड़कों के लिए जिम्मेदार बताया.