हरिद्वार: भूमा निकेतन आश्रम में हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रणजीत बच्चन के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई.
अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि जिस तरह 1990 में कश्मीर के अंदर हिंदूवादी नेताओं को मारकर हिंदूओं को डराया गया था, उसी तरह से आज उतरप्रदेश में भी हिंदूवादियों को डराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-उत्तरकाशी की फिजाओं में घुल रहा नशे का जहर, बढ़ता जा रहा हुक्के का चलन
वही हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन पांडे का कहना है उन्हें भी जान से मारने की धमकी मिलती आ रही है. जैसे ही कल रंजीत बच्चन की सूचना प्राप्त हुई उसके तुरंत बाद ही मुझे भी एक नंबर से धमकी भरा फोन आया, जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि अगला नंबर आपका है. जिस तरह से उत्तर प्रदेश में हिंदुओं के साथ यह घटनाएं घट रही हैं यह एक चिंता का विषय है और योगी सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.