रुड़की: काशीपुरी में मदर टेरेसा ब्लड बैंक पर एक मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि जब मरीज को ब्लड बैंक में ब्लड देने के बाद प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ी तो उसे ब्लड बैंक द्वारा प्लेटलेट्स उपलब्ध नहीं कराया गया.
वहीं, प्लेटलेट्स न मिलने पर मरीज की बीमारी लगातार बढ़ती रही और वह गंभीर अवस्था में चला गया. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने ब्लड बैंक में जमकर हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि ब्लड बैंक को ब्लड दिया गया था, जिसके बदले उन्हें मरीज के लिए प्लेटलेट्स चाहिए थी. जिसमें ब्लड बैंक के द्वारा एक निर्धारित समय दिया गया था. निर्धारित समय में प्लेटलेट्स नहीं मिल पाने के कारण मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई.
यह भी पढ़ें-बिछड़ों को अपनों से मिलवाता है ये शख्स, 11 जरूरतमंदों को पहुंचा चुके हैं घर
वहीं, इस मामले में जब ब्लड बैंक के कर्मचारी से पूछा गया तो वे खिड़की से झांकते हुए नजर आये और बड़े अधिकारियों से बात करने के लिए कहा. बता दें कि मदर टेरेसा ब्लड बैंक में यह सुविधा उपलब्ध है कि अगर किसी को प्लेटलेट्स की आवश्यकता है तो वह ब्लड देने के बाद सही समय पर प्लेटलेट्स ब्लड बैंक से ले सकता है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए बनेगी 50KM लंबी मानव श्रृंखला, एक लाख लोग होंगे शामिल
वहीं, इस मामले में जब ब्लड बैंक के कर्मचारी से पूछा गया तो वे खिड़की से झांकते हुए नजर आये और बड़े अधिकारियों से बात करने के लिए कहा. बता दें कि मदर टेरेसा ब्लड बैंक में यह सुविधा उपलब्ध है कि अगर किसी को प्लेटलेट्स की आवश्यकता है तो वह ब्लड देने के बाद सही समय पर प्लेटलेट्स ब्लड बैंक से ले सकता है.
मामले में ब्लड बैंक के कर्मचारी का कहना है कि मरीज के परिजनों को समय दिया गया था लेकिन उनके पास किट खत्म हो जाने के कारण प्लेटलेट्स तैयार नहीं हो पाई .