रुड़की: बीती देर रात बेल्डा गांव के पास ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बस ड्राइवर नरेश की मौत हो गई.
पढ़ें-कार पर पार्टी का झंडा लगाकर घूम रहे थे नेता जी, पुलिस ने किया चालान
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के सिडकुल में स्थित हेलोनिक्स टेक्नोलॉजी कंपनी की बस से 20 कर्मचारी रुड़की आ रहे थे. तभी बेल्डी गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की बस के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें बस सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल अमरजीत सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे.
पढ़ें-पिछले 7 सालों में तीरथ सिंह रावत की आय बढ़ी 80 लाख, पौड़ी सेभरानामांकन
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और 108 की मदद से उन्हें इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बस ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, 9 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि बस और ट्रक की ट्क्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक मौके पर ही पलट गया. जिससे हाई-वे पर घंटों तक जाम लगा रहा. वहीं, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाई-वे पर लगा जाम खुलवाया. वहीं, बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है.