ETV Bharat / state

ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत, बस ड्राइवर की मौत, 11 की हालत गंभीर - रुड़की में सड़क हादसा

बस और ट्रक की ट्क्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक मौके पर ही पलट गया. जिससे हाई-वे पर घंटों तक जाम लगा रहा.

रुड़की में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 9:55 AM IST

Updated : Mar 23, 2019, 2:00 PM IST

रुड़की: बीती देर रात बेल्डा गांव के पास ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बस ड्राइवर नरेश की मौत हो गई.

रुड़की में सड़क हादसा.

पढ़ें-कार पर पार्टी का झंडा लगाकर घूम रहे थे नेता जी, पुलिस ने किया चालान

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के सिडकुल में स्थित हेलोनिक्स टेक्नोलॉजी कंपनी की बस से 20 कर्मचारी रुड़की आ रहे थे. तभी बेल्डी गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की बस के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें बस सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल अमरजीत सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे.

पढ़ें-पिछले 7 सालों में तीरथ सिंह रावत की आय बढ़ी 80 लाख, पौड़ी सेभरानामांकन

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और 108 की मदद से उन्हें इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बस ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, 9 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बता दें कि बस और ट्रक की ट्क्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक मौके पर ही पलट गया. जिससे हाई-वे पर घंटों तक जाम लगा रहा. वहीं, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाई-वे पर लगा जाम खुलवाया. वहीं, बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है.

रुड़की: बीती देर रात बेल्डा गांव के पास ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बस ड्राइवर नरेश की मौत हो गई.

रुड़की में सड़क हादसा.

पढ़ें-कार पर पार्टी का झंडा लगाकर घूम रहे थे नेता जी, पुलिस ने किया चालान

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के सिडकुल में स्थित हेलोनिक्स टेक्नोलॉजी कंपनी की बस से 20 कर्मचारी रुड़की आ रहे थे. तभी बेल्डी गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की बस के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें बस सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल अमरजीत सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे.

पढ़ें-पिछले 7 सालों में तीरथ सिंह रावत की आय बढ़ी 80 लाख, पौड़ी सेभरानामांकन

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और 108 की मदद से उन्हें इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बस ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, 9 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बता दें कि बस और ट्रक की ट्क्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक मौके पर ही पलट गया. जिससे हाई-वे पर घंटों तक जाम लगा रहा. वहीं, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाई-वे पर लगा जाम खुलवाया. वहीं, बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है.

Intro:बस और ट्रक की भिड़ंत

एक्सक्लुसिव विजुअल्स


Body:रुड़की में बेल्डा गांव के पास ट्रक और कंपनी की बस की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बस में सवार करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें से तीन लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
दरअसल हरिद्वार के सिडकुल में एलइडी बनाने वाली हेलोनिक्स टेक्नोलॉजी कंपनी के लगभग 20 कर्मचारियों से भरी एक बस रुड़की आ रही थी जैसे ही बस बेल्डी गांव के पास पहुंची तभी सामने से तेज गति से आ रहे हैं ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। यह घटना इतनी भयंकर थी की दुर्घटना होते ही चीख पुकार शुरू हो गई। आसपास के लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो मानो उनके पैरों से जमीन सरक गई किसी तरह लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकालना शुरू किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना की जानकारी पाकर कोतवाल अमरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को ग्रामीणों की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया जहां डॉक्टरों ने तीन घायलों को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि 9 लोगों का उपचार रुड़की के सिविल अस्पताल में ही चल रहा है घटना के बाद ट्रक चालक का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है जबकि घटना के बाद ट्रक भी मौके पर ही पलट गया जिसके बाद घंटों तक हाईवे पर जाम लग गया वही पुलिस ने मौके पर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया और राहत की सांस ली।

बाइट - डीके चक्रपाणि (सीएमएस सिविल हॉस्पिटल रुड़की)


Conclusion:वहीं रुड़की सीएमएस डीके चक्रपाणि ने बताया कि बस और ट्रक की भिड़ंत हुई है जिसमे 12 लोग घायल हुए हैं घायलों में तीन की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Last Updated : Mar 23, 2019, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.