हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 24 मई को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने हरि सेवा आश्रम के 35वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीडिया से भी मुखातिब हुए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में हो रही जी-20 की दूसरी बैठक को प्रदेश के लिए बड़ा अवसर बताया.
-
#WATCH | Haridwar | "You can see that the nation is swiftly going forward under the leadership of PM Modi. PM is on a visit to foreign nations right now. Celebrations are taking place in all the countries where he is visiting. This is new India. There was a time when Indian PMs… pic.twitter.com/aMZ3VjIYi9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Haridwar | "You can see that the nation is swiftly going forward under the leadership of PM Modi. PM is on a visit to foreign nations right now. Celebrations are taking place in all the countries where he is visiting. This is new India. There was a time when Indian PMs… pic.twitter.com/aMZ3VjIYi9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2023#WATCH | Haridwar | "You can see that the nation is swiftly going forward under the leadership of PM Modi. PM is on a visit to foreign nations right now. Celebrations are taking place in all the countries where he is visiting. This is new India. There was a time when Indian PMs… pic.twitter.com/aMZ3VjIYi9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2023
जी-20 की बैठक पर बोले CM: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जी-20 की बैठक होने से देवभूमि की संस्कृति, परिवेश और यहां की विशेषताएं पूरे देश और दुनिया में जानी जाएंगी. उत्तराखंड के लिए यह बड़ा मौका है और उत्तराखंड मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है.
पढ़ें- केदारनाथ पहुंचकर बाबा की भक्ति में डूबीं अभिनेत्री कंगना रनौत, माथे से लगाया महाप्रसाद
वंदे भारत ट्रेन का कल से शुरू: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि कल 25 मई से दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है. इस ट्रेन के संचालन से दिल्ली और देहरादून के बीच का न सिर्फ समय घटेगा, बल्कि यात्रियों को काफी सहूलियत भी मिलेगी.
फिल्मी कलाकारों का स्वागत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड आने वाले फिल्मी कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए सरकार कई काम कर रही है. उत्तराखंड में फिल्म इंडस्ट्री के लिहाज से माहौल तैयार किया जा रहा है. ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो और उत्तराखंड की खूबसूरती से दुनिया वाकिफ हो.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा पर जारी है मौसम की मार, 26 मई तक बारिश का अलर्ट, डीएम ने दी ये सलाह
लैंड जिहाद पर सरकार का रुख साफ: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया है कि सरकारी जमीनों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. ये अभियान तबतक जारी रहेगा, जबतक प्रदेश के अतिक्रमण मुक्त न हो जाए. बता दें कि इस मामले को लेकर लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.
पढ़ें- Joshimath Crisis: HC ने NTPC को टनल की सफाई की दी अनुमति, लेकिन भारी मशीनों और विस्फोटक पर लगाई रोक
मोदी सरकार के 9 साल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी केंद्र की मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों को गिनाया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. उत्तराखंड में ऑल वेदर का काम हो, या फिर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम ये सभी पीएम मोदी के नेतृत्व में ही किये जा रहे हैं. इन 9 सालों में भारत सरकार ने उत्तराखंड के लिए करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए की योजनाओं को स्वीकृति दी है, जिन पर तेजी से काम भी चल रहा है.