ETV Bharat / state

स्वामी राजराजेश्वरानंद से मिले CM धामी, चारधाम यात्रा की गाइडलाइन पर पुनर्विचार करने की कही बात - Dhami statement on Chardham Yatra

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने गुरु राजराजेश्वरानंद से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया को चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा चारधाम यात्रा की गाइडलाइन पर सरकार पुनर्विचार करेगी. ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Etv Bharat
स्वामी राजराजेश्वरानंद से मिले CM धामी
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 9:50 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 9:58 PM IST

स्वामी राजराजेश्वरानंद से मिले CM धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देर शाम हरिद्वार पहुंचे. जहां वे सबसे पहले अपने गुरु स्वामी राजराजेश्वरानंद से आशीर्वाद लेने के लिए जगद्गुरु आश्रम गए. जिसके बाद वे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पौत्र जन्मदिन कार्यक्रम और सद्भावना सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने चारधाम यात्रा की तैयारी और यात्रा से जुड़ी गाइडलाइन को लेकर अपनी बात रखी.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, बढ़ते कोविड-19 मामलों को लेकर उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सीमित की गई संख्या पर एक बार पुनः विचार किया जाएगा. ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर सकें.
ये भी पढ़े: आपदा की घड़ी में कारगर साबित होगा अर्ली वार्निंग सिस्टम? मौसम निदेशक ने उठाए सवाल

सीएम धामी ने कहा चारधाम यात्रा से जुड़ी गाइडलाइन पर सरकार पुनर्विचार कर रही है. ताकि चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. साथ ही चारधाम यात्रा से जुड़े पर्यटन कारोबारियों की आजीविका भी प्रभावित ना हो. यात्रा के लिए 13 लाख श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण अभी तक कराया है. सरकार ने पहले भी कहा है कि सभी उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को चारधाम यात्रा कराई जाएगी.

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे सीएम ने कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में शंकराचार्य राजराजेश्वरानंद आश्रम से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. मुलाकात के बाद सीएम ने कहा हरिद्वार धर्मनगरी है. यहां पहुंचने पर उन्हें सभी का मार्गदर्शन प्राप्त होता है. इससे उन्हें कार्य करने में आसानी होती है.

नाराज कांग्रेस विधायक पर बोले सीएम: वहीं, कांग्रेस के नाराज विधायक तिलक राज बेहड़ से मुलाकात पर सीएम ने कहा वह सभी से मुलाकात करते हैं. जो विधायक नाराज हैं, उनसे भी मुलाकात करते हैं और जो विधायक खुश हैं, उनसे भी वो मुलाकात करते हैं.

स्वामी राजराजेश्वरानंद से मिले CM धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देर शाम हरिद्वार पहुंचे. जहां वे सबसे पहले अपने गुरु स्वामी राजराजेश्वरानंद से आशीर्वाद लेने के लिए जगद्गुरु आश्रम गए. जिसके बाद वे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पौत्र जन्मदिन कार्यक्रम और सद्भावना सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने चारधाम यात्रा की तैयारी और यात्रा से जुड़ी गाइडलाइन को लेकर अपनी बात रखी.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, बढ़ते कोविड-19 मामलों को लेकर उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सीमित की गई संख्या पर एक बार पुनः विचार किया जाएगा. ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर सकें.
ये भी पढ़े: आपदा की घड़ी में कारगर साबित होगा अर्ली वार्निंग सिस्टम? मौसम निदेशक ने उठाए सवाल

सीएम धामी ने कहा चारधाम यात्रा से जुड़ी गाइडलाइन पर सरकार पुनर्विचार कर रही है. ताकि चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. साथ ही चारधाम यात्रा से जुड़े पर्यटन कारोबारियों की आजीविका भी प्रभावित ना हो. यात्रा के लिए 13 लाख श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण अभी तक कराया है. सरकार ने पहले भी कहा है कि सभी उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को चारधाम यात्रा कराई जाएगी.

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे सीएम ने कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में शंकराचार्य राजराजेश्वरानंद आश्रम से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. मुलाकात के बाद सीएम ने कहा हरिद्वार धर्मनगरी है. यहां पहुंचने पर उन्हें सभी का मार्गदर्शन प्राप्त होता है. इससे उन्हें कार्य करने में आसानी होती है.

नाराज कांग्रेस विधायक पर बोले सीएम: वहीं, कांग्रेस के नाराज विधायक तिलक राज बेहड़ से मुलाकात पर सीएम ने कहा वह सभी से मुलाकात करते हैं. जो विधायक नाराज हैं, उनसे भी मुलाकात करते हैं और जो विधायक खुश हैं, उनसे भी वो मुलाकात करते हैं.

Last Updated : Apr 15, 2023, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.