ETV Bharat / state

सीएम धामी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, आखिरी दिन इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन - Haldwani candidates filled nomination papers

14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रेम सिंह राणा के प्रचार किया और जनता से भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की. वहीं, आज नामांकन के आखिरी दिन कई दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा.

cm-pushkar-singh-dhami-rally
सीएम धामी ने चुनाव प्रचार में झौंकी ताकत
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 8:34 PM IST

रुद्रपुर/हल्द्वानी/हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. आज प्रत्याशियों के नामांकन का आखिरी दिन है. जिसके लेकर प्रदेश भर में हर दल के प्रत्याशी नामांकन करा रहे हैं. वहीं, पार्टी के लिए चुनावी प्रचार में दिग्गज जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता विधानसभा के झनकट में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं आज बागेश्वर के कपकोट मे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का दौरा था, पर अंतिम समय मे कोहरे की वजह से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं हो पाया. मुख्यमंत्री ने मोबाइल फोन से कार्यकर्ताओ को किया संबोधित किया.

उधम सिंह नगर के सीमांत विधानसभा नानकमत्ता के झनकट में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने 6 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता से बीजेपी की पक्ष में वोट देने की अपील की. सीएम ने नानकमत्ता विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रेम सिंह राणा के पक्ष में प्रचार किया.

सीएम धामी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता फिर से प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट देने जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री जगह-जगह सभाएं कर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता को बता रहे हैं. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजनीति के दो धुर विरोधी आपस में मिले गले, सोशल मीडिया पर बनी सुर्खियां

वहीं, लालकुआं सीट इन दिनों प्रदेश की वीआईपी सीट बन गई है. जहां से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव मैदान में हैं तो, वहीं भारतीय जनता पार्टी से मोहन सिंह बिष्ट मैदान में उतरे हुए हैं. मोहन बिष्ट ने आज अपना नामांकन करते हुए शक्ति- प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पूरे शहर में जुलूस प्रदर्शन निकाला.

मोहन बिष्ट ने कहा कि इस बार स्थानीय बनाम बाहरी प्रत्याशी के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा. क्योंकि हरीश रावत पैराशूट प्रत्याशी हैं. जबकि वह यहां के स्थानीय प्रत्याशी हैं. वह यहां की जनता के सुख-दुख में हमेशा सात रहे हैं. ऐसे में यहां की जनता उनको भारी बहुमत के साथ विजयी बनाने जा रही है.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने लालकुंआ से तो हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा ने भरा नामांकन पत्र, जीत का भरा दम

वहीं, बीएचईएल रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान के चुनाव कार्यालय का राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने उद्घाटन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान दो बार से बीएचईएल रानीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सभी कार्यकर्ताओं से चुनावों में जुटने की अपील की.

नरेश बंसल ने कहा केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में धामी सरकार का होना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है. लिहाजा एक-एक सीट भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है. बीएचईएल रानीपुर विधानसभा की जनता इस बार भी आदेश चौहान को अपना हीरो मान चुकी है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने लोगों से अपने पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए भाजपा ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बूथ स्तर तक भाजपा का संगठन मजबूती से खड़ा है.

डोईवाला में 18 प्रत्याशियों ने किया नामांकन: नामांकन के अंतिम दिन आज डोईवाला में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा 18 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें बीजेपी के दो नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया . नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी के प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव सिंह चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बीजेपी के प्रत्याशी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. वहीं बीजेपी से टिकट के दावेदार जितेंद्र नेगी और सौरभ थपड़ियाल ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.

ठुकराल ने किया नामांकन: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन रुद्रपुर विधानसभा के लिए भाजपा, आप, सपा व निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने अपना नामांकन कराया. इस दौरान जहां भाजपा के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा करते हुए नजर आए तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने कहा कि रुद्रपुर इस बार भी इतिहास रचेगा.

रुद्रप्रयाग से शैलारानी ने किया रावत: केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने केदारनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद विधिवत नामांकन किया। इसके बाद उन्होंने केदारघाटी के विभिन्न मुख्य बाजारों में दर्जनों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जन सम्पर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा.

रुद्रपुर में डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. रुद्रपुर में जहां मौजूदा विधायक का टिकट काटकर जिला अध्यक्ष शिव अरोरा को प्रत्याशी बनाया है, जिससे नाराज दावेदारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. ऐलान के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी को सफलता भी हाथ लगी है. भाजपा प्रदेश सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी ने आखिरकार बंगाली नेता पूर्व जिला अध्यक्ष को मना लिया है. देर शाम वह भाजपा चुनाव कार्यालय में लॉकेट चटर्जी के साथ दिखाई दिए.

मान मनौव्वल का दौर जारी: टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओ को मनाने का दौर भी शुरू हो चुका है. भाजपा से बगावत कर किच्छा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे अजय तिवारी को मनाने के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे रुद्रपुर उनके आवास पहुंचे. लेकिन उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा, दरअसल अजय तिवारी बीते दिनों से ही अंडर ग्राउंड हैं. हालांकि मंत्री ने उनकी पत्नी को उन्हें समझाने की राय दी.

इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि दावेदारी करना प्रत्येक कार्यकर्ता का हक है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. केंद्रीय नेतृत्व जिसे टिकट देता है, पार्टी के लोग उसे चुनाव लड़ाते हैं. वो अजय तिवारी से मुलाकात करने आये थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि जल्द उन्हें मना लिया जाएगा.

रुद्रपुर/हल्द्वानी/हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. आज प्रत्याशियों के नामांकन का आखिरी दिन है. जिसके लेकर प्रदेश भर में हर दल के प्रत्याशी नामांकन करा रहे हैं. वहीं, पार्टी के लिए चुनावी प्रचार में दिग्गज जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता विधानसभा के झनकट में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं आज बागेश्वर के कपकोट मे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का दौरा था, पर अंतिम समय मे कोहरे की वजह से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं हो पाया. मुख्यमंत्री ने मोबाइल फोन से कार्यकर्ताओ को किया संबोधित किया.

उधम सिंह नगर के सीमांत विधानसभा नानकमत्ता के झनकट में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने 6 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता से बीजेपी की पक्ष में वोट देने की अपील की. सीएम ने नानकमत्ता विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रेम सिंह राणा के पक्ष में प्रचार किया.

सीएम धामी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता फिर से प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट देने जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री जगह-जगह सभाएं कर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता को बता रहे हैं. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजनीति के दो धुर विरोधी आपस में मिले गले, सोशल मीडिया पर बनी सुर्खियां

वहीं, लालकुआं सीट इन दिनों प्रदेश की वीआईपी सीट बन गई है. जहां से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव मैदान में हैं तो, वहीं भारतीय जनता पार्टी से मोहन सिंह बिष्ट मैदान में उतरे हुए हैं. मोहन बिष्ट ने आज अपना नामांकन करते हुए शक्ति- प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पूरे शहर में जुलूस प्रदर्शन निकाला.

मोहन बिष्ट ने कहा कि इस बार स्थानीय बनाम बाहरी प्रत्याशी के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा. क्योंकि हरीश रावत पैराशूट प्रत्याशी हैं. जबकि वह यहां के स्थानीय प्रत्याशी हैं. वह यहां की जनता के सुख-दुख में हमेशा सात रहे हैं. ऐसे में यहां की जनता उनको भारी बहुमत के साथ विजयी बनाने जा रही है.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने लालकुंआ से तो हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा ने भरा नामांकन पत्र, जीत का भरा दम

वहीं, बीएचईएल रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान के चुनाव कार्यालय का राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने उद्घाटन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान दो बार से बीएचईएल रानीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सभी कार्यकर्ताओं से चुनावों में जुटने की अपील की.

नरेश बंसल ने कहा केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में धामी सरकार का होना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है. लिहाजा एक-एक सीट भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है. बीएचईएल रानीपुर विधानसभा की जनता इस बार भी आदेश चौहान को अपना हीरो मान चुकी है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने लोगों से अपने पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए भाजपा ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बूथ स्तर तक भाजपा का संगठन मजबूती से खड़ा है.

डोईवाला में 18 प्रत्याशियों ने किया नामांकन: नामांकन के अंतिम दिन आज डोईवाला में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा 18 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें बीजेपी के दो नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया . नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी के प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव सिंह चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बीजेपी के प्रत्याशी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. वहीं बीजेपी से टिकट के दावेदार जितेंद्र नेगी और सौरभ थपड़ियाल ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.

ठुकराल ने किया नामांकन: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन रुद्रपुर विधानसभा के लिए भाजपा, आप, सपा व निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने अपना नामांकन कराया. इस दौरान जहां भाजपा के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा करते हुए नजर आए तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने कहा कि रुद्रपुर इस बार भी इतिहास रचेगा.

रुद्रप्रयाग से शैलारानी ने किया रावत: केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने केदारनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद विधिवत नामांकन किया। इसके बाद उन्होंने केदारघाटी के विभिन्न मुख्य बाजारों में दर्जनों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जन सम्पर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा.

रुद्रपुर में डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. रुद्रपुर में जहां मौजूदा विधायक का टिकट काटकर जिला अध्यक्ष शिव अरोरा को प्रत्याशी बनाया है, जिससे नाराज दावेदारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. ऐलान के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी को सफलता भी हाथ लगी है. भाजपा प्रदेश सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी ने आखिरकार बंगाली नेता पूर्व जिला अध्यक्ष को मना लिया है. देर शाम वह भाजपा चुनाव कार्यालय में लॉकेट चटर्जी के साथ दिखाई दिए.

मान मनौव्वल का दौर जारी: टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओ को मनाने का दौर भी शुरू हो चुका है. भाजपा से बगावत कर किच्छा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे अजय तिवारी को मनाने के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे रुद्रपुर उनके आवास पहुंचे. लेकिन उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा, दरअसल अजय तिवारी बीते दिनों से ही अंडर ग्राउंड हैं. हालांकि मंत्री ने उनकी पत्नी को उन्हें समझाने की राय दी.

इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि दावेदारी करना प्रत्येक कार्यकर्ता का हक है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. केंद्रीय नेतृत्व जिसे टिकट देता है, पार्टी के लोग उसे चुनाव लड़ाते हैं. वो अजय तिवारी से मुलाकात करने आये थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि जल्द उन्हें मना लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 28, 2022, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.