ETV Bharat / state

मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए CM धामी, डायलिसिस सेंटर का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पतंजलि पहुंचे, जहां उन्होंने पतंजलि में चल रहे मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए. इसके बाद सीएम धामी शाम रुड़की अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी किया.

Story of Morari Bapu
मोरारी बापू की कथा
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 8:54 PM IST

हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पतंजलि पहुंचे, जहां उन्होंने पतंजलि में चल रहे मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए. इसके बाद सीएम धामी शाम रुड़की अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी किया. इस दौरान शाम हरकी पैड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे.

इस मौके पर सीएम धामी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को दी बधाई और सभी स्वस्थ रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है. इसके बाद सीएम हरिद्वार स्थित ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ब्लड कैंप का उद्घाटन किया और उसके बाद रुड़की चिकित्सालय में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन भी किया. साथ ही कोरोनाकाल में वैक्सीनेशन के कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया.

मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए CM धामी

मोबाइल वैन को हरी झंडीः सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी लोग स्वस्थ रहें, इसके लिए उत्तराखंड सरकार प्रतिबद्ध है और स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार के लिए प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर निरंतर प्रयासरत है. प्रदेश में दूरस्थ से दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी हो इसके लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि आज यहां से उनके द्वारा 4 मोबाइल वैन को भी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.

डायलिसिस सेंटर की शुरुआतः इसी के साथ रुड़की के सरकारी चिकित्सालय में डायलिसिस सेंटर की भी शुरुआत की गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में जो मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है उसको भी जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किया जा रहा है. सीएम ने बताया कि आज उन लोगों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने वैक्सीनेशन के कार्य में उल्लेखनीय कार्य किया है.

चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों परः चारधाम यात्रा पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि यात्रा के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है. किसी तरह की कोई कमी ना रहे, इसके लिए मेरे द्वारा भी लगातार बैठक किए जा रहे हैं. साथ ही आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना उसको लेकर सारी व्यवस्थाएं की जा रही है और चारधाम सकुशल संपन्न हों, इसके सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने दोहराया यूनिफॉर्म सिविल कोड का संकल्प, मसूरी को दिया CT स्कैन मशीन का तोहफा

हरिद्वार पतंजलि पहुंचे सीएम धामी को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद पतंजलि के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मोरारी बापू की कथा में योगगुरु बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, स्वामी चिदानंद मुनि, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पतंजलि योगपीठ में मोरारी बापू के सानिध्य में आयोजित 'श्री रामकथा' में प्रतिभाग करते हुए मोरारी बापू एवं पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योगगुरु बाबा रामदेव का आभार जताया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मानव जाति में कथा श्रवण का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिल पाता, जिन्हें मिलता है, वे बड़े भाग्यशाली होते हैं. उन्होंने कहा कि कथा श्रवण से मोक्ष मार्ग प्राप्त होता है.

हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पतंजलि पहुंचे, जहां उन्होंने पतंजलि में चल रहे मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए. इसके बाद सीएम धामी शाम रुड़की अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी किया. इस दौरान शाम हरकी पैड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे.

इस मौके पर सीएम धामी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को दी बधाई और सभी स्वस्थ रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है. इसके बाद सीएम हरिद्वार स्थित ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ब्लड कैंप का उद्घाटन किया और उसके बाद रुड़की चिकित्सालय में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन भी किया. साथ ही कोरोनाकाल में वैक्सीनेशन के कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया.

मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए CM धामी

मोबाइल वैन को हरी झंडीः सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी लोग स्वस्थ रहें, इसके लिए उत्तराखंड सरकार प्रतिबद्ध है और स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार के लिए प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर निरंतर प्रयासरत है. प्रदेश में दूरस्थ से दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी हो इसके लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि आज यहां से उनके द्वारा 4 मोबाइल वैन को भी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.

डायलिसिस सेंटर की शुरुआतः इसी के साथ रुड़की के सरकारी चिकित्सालय में डायलिसिस सेंटर की भी शुरुआत की गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में जो मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है उसको भी जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किया जा रहा है. सीएम ने बताया कि आज उन लोगों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने वैक्सीनेशन के कार्य में उल्लेखनीय कार्य किया है.

चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों परः चारधाम यात्रा पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि यात्रा के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है. किसी तरह की कोई कमी ना रहे, इसके लिए मेरे द्वारा भी लगातार बैठक किए जा रहे हैं. साथ ही आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना उसको लेकर सारी व्यवस्थाएं की जा रही है और चारधाम सकुशल संपन्न हों, इसके सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने दोहराया यूनिफॉर्म सिविल कोड का संकल्प, मसूरी को दिया CT स्कैन मशीन का तोहफा

हरिद्वार पतंजलि पहुंचे सीएम धामी को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद पतंजलि के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मोरारी बापू की कथा में योगगुरु बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, स्वामी चिदानंद मुनि, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पतंजलि योगपीठ में मोरारी बापू के सानिध्य में आयोजित 'श्री रामकथा' में प्रतिभाग करते हुए मोरारी बापू एवं पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योगगुरु बाबा रामदेव का आभार जताया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मानव जाति में कथा श्रवण का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिल पाता, जिन्हें मिलता है, वे बड़े भाग्यशाली होते हैं. उन्होंने कहा कि कथा श्रवण से मोक्ष मार्ग प्राप्त होता है.

Last Updated : Apr 7, 2022, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.