झबरेड़ाः हरिद्वार के झबरेड़ा विधानसभा में कृषि विभाग उत्तराखंड के द्वारा आयोजित रबी कृषक महोत्सव में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम धामी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसित है. तमाम क्षेत्रों में चहुमुंखी विकास हो रहा है. प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने आमजन से जुड़े विकास कार्यो को अंजाम देकर प्रदेश की जनता का दिल जीता है.
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जो समस्याएं उन तक पहुंच रही है, उनका तत्काल निवारण किया जा रहा है. मंच से सीएम धामी ने किसानों, ग्रामीणों व झबरेड़ा क्षेत्र के विकास के लिए 51 करोड़ 34 लाख 59 हजार रुपये की योजनाओं की घोषणा की. सीएम धामी ने बताया जरूरत के हिसाब से सड़क, स्टेडियम, पेयजल, प्रेस क्लब आदि की जो घोषणाएं की गई हैं, उनको जल्द ही अमलीजामा भी पहनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर को 260 करोड़ की योजनाओं की सौगात, CM धामी और नरेंद्र सिंह तोमर ने भरा जीत का दम
बदले जाएंगे नामः वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने झबरेड़ा विधानसभा में कई घोषणा भी की, जिसमें ग्राम पनियाला में मिनी स्टेडियम, झबरेड़ा में मिनी फायर स्टेशन, गुरुकुल मार्ग का नाम अंबेडकर किया जाएगा. मंगलौर-देवबंद का नाम चौधरी चरण रखा जाएगा. झबरेड़ा-सहारनपुर मार्ग का नाम राजा विजय किया जाएगा. इकबालपुर-आसफनगर मार्ग का नाम एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर राज्य में सराकर बनाएगी. इस दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, झबरेड़ा नगर पंचायत चेयरमैन मनविंदर सिंह, लक्सर विधायक संजय गुप्ता समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.