देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार में चार जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ सरकार ने भी अपनी कमर कस ली है. सोमवार 26 जून को हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन-प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ हरिद्वार कांवड़ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कांवड़ यात्रा 2023 की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और उन्हें जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए.
-
आज हरिद्वार में कांवड़ यात्रा-2023 की तैयारियों के सम्बंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को सुव्यवस्थित तरीके से यात्रा को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था समेत श्रद्धालुओं की सुविधा, घाटों को स्वच्छ रखने, हर आपात स्थिति से निपटने के लिए मजबूत… pic.twitter.com/GRHnA2pVht
">आज हरिद्वार में कांवड़ यात्रा-2023 की तैयारियों के सम्बंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को सुव्यवस्थित तरीके से यात्रा को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 26, 2023
इस दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था समेत श्रद्धालुओं की सुविधा, घाटों को स्वच्छ रखने, हर आपात स्थिति से निपटने के लिए मजबूत… pic.twitter.com/GRHnA2pVhtआज हरिद्वार में कांवड़ यात्रा-2023 की तैयारियों के सम्बंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को सुव्यवस्थित तरीके से यात्रा को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 26, 2023
इस दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था समेत श्रद्धालुओं की सुविधा, घाटों को स्वच्छ रखने, हर आपात स्थिति से निपटने के लिए मजबूत… pic.twitter.com/GRHnA2pVht
बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार कांवड़ यात्रा की तैयारियों पूरी की जा रही है. कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चले इसको लेकर सारे इंतजाम किए जा रहे है. सरकार का पूरा प्रयास है कि हरिद्वार आने वाले सभी श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर जाए.
पढ़ें- 24 घंटे बाद केदारघाटी में खिली धूप, सोनप्रयाग-गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए 15 हजार यात्री
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज हरिद्वार पहुंचे थे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इस बैठक में सीएस (मुख्य सचिव) एसएस संधू के अलावा बीजेपी विधायक मदन कोशिक और अन्य जनप्रतिनिधी भी मौजूद थे.
सीएम धामी ने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा की पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी. कांवड़ मेले में बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. कांवड़ यात्रा आस्था और श्रद्धा का मेला हैं. सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो गई है. इस साल की कांवड़ यात्रा पिछले साल भी अच्छी होगी, जो काम बचा है, वो समय से पूरा हो जाएगा. एनडीआरएफ भी लगाई गई है.
पढ़ें- CM धामी ने लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित, मानेदय भी बढ़ाया, आश्रितों को भी दी जाएगी पेंशन
हरिद्वार पुलिस-प्रशासन की माने तो इस साल कांवड़ यात्रा में करीब चार करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. यही कारण है कि पुलिस-प्रशासन की तरफ विशेष सर्तकता बरती जा रही है. बीते दिनों उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने कांवड़ यात्रा को लेकर अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ भी बैठक की थी. इसके बाद शनिवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और गढ़वाल कमिश्नर भी हरिद्वार में अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर चुके है. वहीं, उत्तराखंड की तरफ से इस बार केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग की गई है.