हरिद्वार: उत्तराखंड में इन दिनों कांवड़ यात्रा की धूम है. बम बोल के जयकारों से देवभूमि गूंज रही है. बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. सरकार और शासन भी कांवड़ यात्रा को गंभीरता से संचालित करने की हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में आज सीएम धामी हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने कावंड़ियों के चरण धोकर उनका स्वागत किया.
बता दें कांवड़ यात्रा पर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बराबर नजर बनाए हुए है. पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आधार आदेश पर जिला प्रशासन ने हरिद्वार आए हुए कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की. हेलिकॉप्टर की गई पुष्प वर्षा के बाद कांवड़िये काफी उत्साहित दिखे. जिसके बाद आज खुद सीएम धामी हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने कांवड़ियों के पैर धोकर उनका स्वागत किया.
पढ़ें- कांवड़ मेले में डीजे बने आकर्षण का केंद्र, जमकर थिरक रहे कांवड़ियां
-
आज हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ यात्रा हेतु पधारे शिवभक्तों का पाद-प्रक्षालन कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर सुरक्षित एवं सुगम कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया। pic.twitter.com/N1eiLb3qrg
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ यात्रा हेतु पधारे शिवभक्तों का पाद-प्रक्षालन कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर सुरक्षित एवं सुगम कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया। pic.twitter.com/N1eiLb3qrg
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 8, 2023आज हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ यात्रा हेतु पधारे शिवभक्तों का पाद-प्रक्षालन कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर सुरक्षित एवं सुगम कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया। pic.twitter.com/N1eiLb3qrg
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 8, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के पास स्थित डाम कोठी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने हरिद्वार कांवड़ लेने पहुंचे कांवड़ियों के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही सीएम धामी ने फूलों की माला पहनाकर कांवड़ियों का स्वागत सम्मान भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कांवड़िये शिव का स्वरूप होते हैं. उनमें हम भगवान शिव को देखते हैं.
-
LIVE: हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम https://t.co/K4cq7WQkQa
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम https://t.co/K4cq7WQkQa
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 8, 2023LIVE: हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम https://t.co/K4cq7WQkQa
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 8, 2023
सीएम धामी ने कहा कांवड़ मेले में भी इस रिकॉर्ड तोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना है. वहीं, मुख्यमंत्री के स्वागत से कांवड़िये भी उत्साहित दिखे. कांवड़ियों ने कहा आज से पहले उनका ऐसा सम्मान कभी नहीं हुआ. उन्होंने कांवड़ मेले में सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं की भी जमकर तारीफ की.