हरिद्वार: अंतरराष्ट्रीय एंटी खालिस्तानी आतंकवादी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरसिमरन सिंह मंड आज अपनी टीम के साथ धर्मनगर हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने सुबह विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी में सफाई अभियान चलाया. इसी बीच गुरसिमरन सिंह मंड ने कहा कि रोज लाखों श्रद्धालु हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा स्नान करके पाप मुक्त होते हैं, लेकिन हरकी पैड़ी और परिक्रमा स्थल में बेहद गंदगी फैली है. जिससे आज उन्होंने अपनी टीम के साथ ''ऑपरेशन हरकी पैड़ी" गंगा सफाई अभियान शुरू किया है, जो कि लगातार चलता रहेगा.
श्रद्धालुओं को गंदगी का नहीं करना पड़ेगा सामना: अंतरराष्ट्रीय एंटी खालिस्तानी आतंकवादी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरसिमरन सिंह मंड ने कहा कि इस सफाई अभियान के साथ स्थानीय लोगों को भी जोड़ा जाएगा. साथ ही आने वाले समय में पंजाब से आने वाले लोगों को भी सफाई अभियान से जोड़ा जाएगा, ताकि धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी का सामना ना करना पड़े और एक अलग ही संदेश धर्मनगरी से जाए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्वच्छता पखवाड़ा, जगह-जगह सफाई अभियान, सीएम धामी ने हल्द्वानी में लगाई झाड़ू
मंड ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की उठाई मांग: वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को विफल बताते हुए गुरसिमरन सिंह मंड ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड या उत्तर प्रदेश भय मुक्त है, उसी तरह पंजाब को आम आदमी पार्टी की सरकार भय मुक्त नहीं कर पा रही है. आए दिन जेल में बैठे गैंगस्टर कभी ऑनलाइन इंटरव्यू देते हैं, तो कभी किसी का कत्ल करवा रहे हैं. ऐसे में मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से अनुरोध है कि वह पंजाब की ओर ध्यान दें और 6 महीने के लिए कम से कम राष्ट्रपति शासन पंजाब में लगाएं, ताकि पंजाब को बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हरीश रावत का सफाई अभियान, पदयात्रा कर सरकार को घेरा