ETV Bharat / state

बिजली का मीटर उतारने पर बवाल, भीम आर्मी और विद्युत विभाग के अधिकारी आमने-सामने

रुड़की के आसफनगर गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ता के घर से बिजली का मीटर उतार लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई. मामले में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष भी कूद पड़े हैं. दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Roorkee
रुड़की
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 5:26 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आसफनगर गांव में भीम आर्मी कार्यकर्ता के घर के बाहर लगा मीटर उतारना विद्युत विभाग के अधिकारियों को भारी पड़ गया. इस दौरान दोनों पक्षो में झड़प हो गई. झड़प के बाद दोनों पक्षों की तरफ से मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी गई है. विद्युत विभाग के एसडीओ अरशद ने बताया कि आसफनगर गांव में उपभोगता ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने के बाद घर के बाहर लगे मीटर को उतार लिया. अरशद ने रास्ते में उनकी गाड़ी को रोक कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और मीटर छीनकर ले जाने का आरोप भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.

एसडीओ मोहम्मद अरशद ने बताया कि उपभोक्ता पर ₹40 हजार का बिल बकाया है. दो हफ्ते पहले उसका कनेक्शन काट दिया गया था लेकिन मौके पर देखा कि वो बिजली चोरी कर रहा था. जिसके बाद उन्होंने बिजली मीटर उतार लिया और गाड़ी में रख लिया. उसके बाद जैसे ही वो गांव से बाहर निकले तो कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली और गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखा मीटर निकाल लिया और जबरदस्ती छीनकर ले गए.

रुड़की में बिजली का मीटर उतारने पर बवाल.

एसडीओ मोहम्मद अरशद ने बताया कि भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने पहले तो उनसे फोन पर गाली गलौज व बदतमीजी की. बाद में उन्हें रास्ते मे रोककर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा गया और मीटर भी ले गए, जिसकी तहरीर उन्होंने मंगलौर कोतवाली में दर्ज कराई है. उन्होंने आला अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मंगलौर कोतवाली में इकट्ठा होकर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह सहित उपभोक्ता पर कार्यवाही की बात कही है.
पढ़ें- काशीपुर में प्रसव के बाद महिला की मौत, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, जांच टीम गठित

वहीं, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह उपभोक्ता के साथ कोतवाली पहुंचे और एसडीओ मोहम्मद अरशद पर बिल जमा होने के बावजूद मीटर उतारने और घर में मौजूद बालिका के साथ बदतमीजी और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. महक सिंह ने कहा कि एसडीओ से सूचना के अधिकार में जानकारी मांगने के बाद बौखलाए एसडीओ ने बिल जमा कराने के बावजूद उपभोक्ता के घर से मीटर उतारकर उनका उत्पीड़न करने का काम किया है, फिलहाल मंगलौर पुलिस दोनों लोगो की तहरीर लेकर जांच में जुट गई है.

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आसफनगर गांव में भीम आर्मी कार्यकर्ता के घर के बाहर लगा मीटर उतारना विद्युत विभाग के अधिकारियों को भारी पड़ गया. इस दौरान दोनों पक्षो में झड़प हो गई. झड़प के बाद दोनों पक्षों की तरफ से मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी गई है. विद्युत विभाग के एसडीओ अरशद ने बताया कि आसफनगर गांव में उपभोगता ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने के बाद घर के बाहर लगे मीटर को उतार लिया. अरशद ने रास्ते में उनकी गाड़ी को रोक कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और मीटर छीनकर ले जाने का आरोप भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.

एसडीओ मोहम्मद अरशद ने बताया कि उपभोक्ता पर ₹40 हजार का बिल बकाया है. दो हफ्ते पहले उसका कनेक्शन काट दिया गया था लेकिन मौके पर देखा कि वो बिजली चोरी कर रहा था. जिसके बाद उन्होंने बिजली मीटर उतार लिया और गाड़ी में रख लिया. उसके बाद जैसे ही वो गांव से बाहर निकले तो कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली और गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखा मीटर निकाल लिया और जबरदस्ती छीनकर ले गए.

रुड़की में बिजली का मीटर उतारने पर बवाल.

एसडीओ मोहम्मद अरशद ने बताया कि भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने पहले तो उनसे फोन पर गाली गलौज व बदतमीजी की. बाद में उन्हें रास्ते मे रोककर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा गया और मीटर भी ले गए, जिसकी तहरीर उन्होंने मंगलौर कोतवाली में दर्ज कराई है. उन्होंने आला अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मंगलौर कोतवाली में इकट्ठा होकर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह सहित उपभोक्ता पर कार्यवाही की बात कही है.
पढ़ें- काशीपुर में प्रसव के बाद महिला की मौत, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, जांच टीम गठित

वहीं, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह उपभोक्ता के साथ कोतवाली पहुंचे और एसडीओ मोहम्मद अरशद पर बिल जमा होने के बावजूद मीटर उतारने और घर में मौजूद बालिका के साथ बदतमीजी और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. महक सिंह ने कहा कि एसडीओ से सूचना के अधिकार में जानकारी मांगने के बाद बौखलाए एसडीओ ने बिल जमा कराने के बावजूद उपभोक्ता के घर से मीटर उतारकर उनका उत्पीड़न करने का काम किया है, फिलहाल मंगलौर पुलिस दोनों लोगो की तहरीर लेकर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.