ETV Bharat / state

हरिद्वार में मुख्यमंत्री ने स्वामी वामदेव की मूर्ति का किया अनावरण - Uttarakhand Politics News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार के आस्था पथ में स्वामी वामदेव की मूर्ति का अनावरण किया.इस मौके पर सीएम ने कहा कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम के भव्य मंदिर में स्वामी वामदेव महाराज के दिए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 1:59 PM IST

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार दौरे के दौरान ब्रह्मलीन संत स्वामी वामदेव महाराज की मूर्ति का अनावरण किया. वहीं, मूर्ति अनावरण के बाद सीएम धामी ने संत समागम में भी भाग लिया. साथ ही वाटिका का नाम संत वामदेव के नाम पर किये जाने की घोषणा की. वहीं, इस दौरान सीएम ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है और कानून अपना काम करेगा.

गौर हो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राममंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले स्वामी वामदेव महाराज की मूर्ति का आस्था पथ में अनावरण किया. जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री धामी ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत की. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम के भव्य मंदिर में स्वामी वामदेव महाराज के दिए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

हरिद्वार में मुख्यमंत्री ने स्वामी वामदेव की मूर्ति का किया अनावरण.

पढ़ें-दून में आज शुरू होगी BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, ये रहेगा खास

सीएम ने कहा कि आज संत समाज द्वारा स्वामी वामदेव की मूर्ति हरिद्वार में स्थापित की गई है. जो आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जल्द प्रदेश के दौरे पर आएंगे. इस अलावा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में सीएम ने कहा कि सीबीआई जांच जारी है. कानून अपना कार्य कर रहा है और जो भी दोषी होगा वह बक्शा नहीं जाएगा.

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार दौरे के दौरान ब्रह्मलीन संत स्वामी वामदेव महाराज की मूर्ति का अनावरण किया. वहीं, मूर्ति अनावरण के बाद सीएम धामी ने संत समागम में भी भाग लिया. साथ ही वाटिका का नाम संत वामदेव के नाम पर किये जाने की घोषणा की. वहीं, इस दौरान सीएम ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है और कानून अपना काम करेगा.

गौर हो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राममंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले स्वामी वामदेव महाराज की मूर्ति का आस्था पथ में अनावरण किया. जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री धामी ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत की. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम के भव्य मंदिर में स्वामी वामदेव महाराज के दिए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

हरिद्वार में मुख्यमंत्री ने स्वामी वामदेव की मूर्ति का किया अनावरण.

पढ़ें-दून में आज शुरू होगी BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, ये रहेगा खास

सीएम ने कहा कि आज संत समाज द्वारा स्वामी वामदेव की मूर्ति हरिद्वार में स्थापित की गई है. जो आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जल्द प्रदेश के दौरे पर आएंगे. इस अलावा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में सीएम ने कहा कि सीबीआई जांच जारी है. कानून अपना कार्य कर रहा है और जो भी दोषी होगा वह बक्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Sep 26, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.