हरिद्वार: धार्मिक स्थलों पर मर्यादा का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त रुख अख्तियार कर रही है. इसके लिए उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने 'ऑपरेशन मर्यादा' (Operation Maryada) लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन में गंगा तटों सहित सभी तीर्थ स्थलों पर मर्यादा बनाए रखने के लिए पुलिस टास्क फोर्स गठित की गई है. वहीं, अब श्रीगंगा सभा हरिद्वार भी ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए हरकी पैड़ी क्षेत्र के प्रवेश द्वारों पर एल्कोमीटर जांच की व्यवस्था करने जा रही है.
श्रीगंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने जानकारी दी है कि अब एल्कोमीटर से जांच के बाद ही हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. वहीं श्रीगंगा सभा निजी सुरक्षा गार्डों को मेटल डिटेक्टर भी मुहैया कराने जा रही है, ताकि हरकी पैड़ी की सुरक्षा और मजबूत की जा सके. उनका कहना है कि हरकी पैड़ी का ब्रह्मकुंड क्षेत्र लोगों की आस्था का केंद्र है और यहां किसी भी तरह का नशा प्रतिबंधित है.
पढ़ें- धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों पर बनाए रखनी होगी 'मर्यादा', एक्शन में पुलिस
बता दें कि बीते दिनों हरिद्वार के गंगा घाटों पर मर्यादा उल्लंघन की खबरें सामने आई थीं. यहां हुड़दंगियों द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए गंगा किनारे हुक्का पीने और शरारत करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा लॉन्च किया. वहीं, अब श्रीगंगा सभा भी आगे आ गई है और ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए हरकी पैड़ी क्षेत्र के प्रवेश द्वारों पर एल्कोमीटर जांच की व्यवस्था करने जा रही है.