ETV Bharat / state

रुड़की पेट्रोल पंप लूट की घटना का CCTV फुटेज आया सामने, बेखौफ दिख रहे बदमाश - CCTV footage of robbery at Roorkee petrol pump

रुड़की पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में बदमाश बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहें हैं.

cctv-footage-of-roorkee-petrol-pump-robbery-incident-surfaced
रुड़की पेट्रोल पंप लूट की घटना का CCTV फुटेज आया सामने
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 8:17 AM IST

रुड़की: भगवानपुर में तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप से लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें एक बाइक पर सवार 4 बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचते दिख रहे हैं. इन बेखौफ बदमाशों को पुलिस का जरा भी डर नहीं दिखाई दे रहा है. दिन-दहाड़े हुई लूट की इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इतना ही नहीं पुलिस के हाथ अभी तक बदमाश नहीं लग पाए हैं.

बता दें बीते दिन हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप से 30 हजार की नकदी लूट ली थी. बदमाशों ने तमंचे की बट से मैनेजर के सिर पर वार किया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. बदमाशों की तलाश में कई कोतवाली थानों की पुलिस ने चेकिंग अभियान भी चलाया, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.

रुड़की पेट्रोल पंप लूट की घटना का CCTV फुटेज आया सामने.

पढ़ें- हरीश रावत अब मार्गदर्शन करें, सक्रिय राजनीति छोड़ें- मदन कौशिक

वहीं, पुलिस के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के जहाजगढ़ में साकेत कॉलोनी रुड़की निवासी नितिन गोयल का पेट्रोल पंप है. सोमवार शाम के समय पंप के मैनेजर हरेंद्र का उनके पास फोन आया, दोनों के बीच फोन पर बात चल ही रही थी कि हरेंद्र के चिल्लाने की आवाज आई. इसके बाद मैनेजर का फोन कट गया. कुछ देर बाद मैनेजर का दोबारा फोन पंप मालिक के पास आया. उसने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए थे. बदमाशों ने आते ही बाहर तेल भर रहे कर्मचारियों को तमंचे के बल पर काबू में कर लिया. एक बदमाश पेट्रोल पंप के केबिन में घुस गया. उसने मैनेजर पर तमंचा तानकर नकदी देने को कहा. मैनेजर के इंकार करने पर उसने तमंचे की बट से मैनेजर के सिर पर हमला किया. जिसके बाद वह गल्ले में रखे 30 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए.

पढ़ें- मंत्रिमंडल से वरिष्ठ नेताओं के बाहर होने पर बोले मदन कौशिक, 'कई जगह है खाली, बाद में देखेंगे'

घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों के धरपकड़ का प्रयास में जुटी है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें पूरी वारदात कैद हुई है. पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर भी बदमाशों को चिन्हित करने का काम कर रही है.

रुड़की: भगवानपुर में तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप से लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें एक बाइक पर सवार 4 बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचते दिख रहे हैं. इन बेखौफ बदमाशों को पुलिस का जरा भी डर नहीं दिखाई दे रहा है. दिन-दहाड़े हुई लूट की इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इतना ही नहीं पुलिस के हाथ अभी तक बदमाश नहीं लग पाए हैं.

बता दें बीते दिन हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप से 30 हजार की नकदी लूट ली थी. बदमाशों ने तमंचे की बट से मैनेजर के सिर पर वार किया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. बदमाशों की तलाश में कई कोतवाली थानों की पुलिस ने चेकिंग अभियान भी चलाया, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.

रुड़की पेट्रोल पंप लूट की घटना का CCTV फुटेज आया सामने.

पढ़ें- हरीश रावत अब मार्गदर्शन करें, सक्रिय राजनीति छोड़ें- मदन कौशिक

वहीं, पुलिस के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के जहाजगढ़ में साकेत कॉलोनी रुड़की निवासी नितिन गोयल का पेट्रोल पंप है. सोमवार शाम के समय पंप के मैनेजर हरेंद्र का उनके पास फोन आया, दोनों के बीच फोन पर बात चल ही रही थी कि हरेंद्र के चिल्लाने की आवाज आई. इसके बाद मैनेजर का फोन कट गया. कुछ देर बाद मैनेजर का दोबारा फोन पंप मालिक के पास आया. उसने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए थे. बदमाशों ने आते ही बाहर तेल भर रहे कर्मचारियों को तमंचे के बल पर काबू में कर लिया. एक बदमाश पेट्रोल पंप के केबिन में घुस गया. उसने मैनेजर पर तमंचा तानकर नकदी देने को कहा. मैनेजर के इंकार करने पर उसने तमंचे की बट से मैनेजर के सिर पर हमला किया. जिसके बाद वह गल्ले में रखे 30 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए.

पढ़ें- मंत्रिमंडल से वरिष्ठ नेताओं के बाहर होने पर बोले मदन कौशिक, 'कई जगह है खाली, बाद में देखेंगे'

घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों के धरपकड़ का प्रयास में जुटी है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें पूरी वारदात कैद हुई है. पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर भी बदमाशों को चिन्हित करने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.