ETV Bharat / state

नरेंद्र गिरि सुसाइड केस में CBI की आनंद गिरि से घंटों पूछताछ, जुटाए सबूत

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 10:40 PM IST

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत नरेंद्र गिरि महाराज के शिष्य को लेकर सीबीआई की टीम उनके आश्रम पूछताछ के लिए लेकर पहुंची. इस दौरान सीबीआई टीम ने आश्रम में आनंद गिरि से घटों पूछताछ की और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.

cbi-team-interrogates-anand-giri
आनंद गिरि को लेकर पहुंची सीबीआई टीम

हरिद्वार: महंत नरेंद्र गिरि मौत से जुड़े मामले में छानबीन करने की लिए आज सीबीआई की टीम आनंद गिरि के साथ हरिद्वार स्थित उनके आश्रम पहुंची. जहां आनंद गिरि से घंटों पूछताछ करने के साथ ही सीबीआई की टीम ने अन्य साक्ष्य जुटाए. टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आश्रम में छानबीन भी की.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत नरेंद्र गिरि महाराज के शिष्य को लेकर सीबीआई की टीम सबसे पहले शाम 5:30 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. जहां से सीबीआई टीम आनंद गिरि को कार से हरिद्वार के श्यामपुर गांव 7 बजकर 5 मिनट पर लेकर पहुंची. श्यामपुर गांव में आनंद गिरि का निर्माणाधीन आश्रम है.

आनंद गिरि को लेकर पहुंची सीबीआई टीम

सीबीआई ने आनंद गिरि से उसी के आश्रम में घंटों पूछताछ की. साथ ही आश्रम को भी खंगाला. आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच भी सीबीआई टीम कर रही है. सीबीआई टीम के साथ हरिद्वार पुलिस भी आश्रम में तैनात है. अभी कुछ दिन पहले ही नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या की थी. जिसके बाद आनंद गिरि के आश्रम को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सील कर दिया था. नरेंद्र गिरि की मौत की जांच अब सीबीआई को सौंपी गई है.

सीबीआई टीम ने आनंद गिरि से एप्पल डिवाइस का आईडी और पासवर्ड लिया है. पिछले कई सालों से आनंद गिरि एप्पल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे. सूत्रों की मानें तो उनके पास एप्पल की दो से अधिक आईडी है. सीबीआई एप्पल आईडी से डाटा रिकवर करने की तैयारी कर रही है. आनंद गिरि के सेवादारों के मोबाइल भी सीबीआई टीम ने जब्त कर लिया है. सीबीआई उस डाटा की भी तलाश करती दिखी, जिसे आनंद गिरि ने सेव किया हुआ था.

ये भी पढ़ें: नरेंद्र गिरि केस: आनंद गिरि से उनके हरिद्वार आश्रम में पूछताछ कर रही CBI, खंगाल रही CCTV फुटेज

आश्रम सील होने की वजह से आश्रम में लाइट काट दी गई थी. सीबीआई ने लोकल पुलिस के जरिए एक इलेक्ट्रिशियन को बुलाया, जिसने लाइट को सही किया. उसके बाद आश्रम में लगे सीसीटीवी को सीबीआई टीम ने चेक किया. साथ हार्ड डिस्क को भी जब्त कर लिया. आश्रम के अंदर कमरों में सीबीआई की टीम को कई जगह पर ताले लगे हुए मिले, जिसको तोड़कर सीबीआई ने अंदर जांच की. आश्रम से आनंद गिरि का लैपटॉप भी बरामद हुआ, जिसे सीबीआई अपने साथ ले गई.

क्या रहा पूरा घटना क्रम: सबसे पहले सीबीआई टीम आनंद गिरि प्रयागराज से लेकर शाम 5:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. वहां से सीबीआई आनंग गिरि को कार से लेकर हरिद्वार श्यामपुर स्थित उनके आश्रम शाम 7:05 बजे आश्रम पहुंची. आश्रम सील होने की वजह से वहां बिजली आपूर्ति ठप थी, जिसे स्थानीय पुलिस की सहायता से इलेक्ट्रिशियन से ठीक कराया गया.

जिसके बाद सीबीआई ने आश्रम में ही आनंद गिरि से घंटों पूछताछ की. साथ ही आश्रम को सीबीआई टीम ने पूरी तरह खंगाला और सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया. इस दौरान टीम ने हार्ड डिस्क को कब्जे में ले लिया. छानबीन के दौरान सीबीआई टीम को कई कमरे में ताला लगा दिखा, जिसे उन्होंने तोड़ा और छानबीन की.

इसके अलावा सीबीआई ने आनंद गिरि से उसे एप्पल फोन का आईडी और पासवर्ड लिया. सीबीआई एप्पल आईडी से डाटा रिकवर करने की तैयारी कर रही है. आनंद गिरि के सेवादारों के मोबाइल भी सीबीआई टीम ने जब्त कर लिया है. सीबीआई उस डाटा की भी तलाश करती दिखी, जिसे आनंद गिरि ने सेव किया हुआ था.

हरिद्वार: महंत नरेंद्र गिरि मौत से जुड़े मामले में छानबीन करने की लिए आज सीबीआई की टीम आनंद गिरि के साथ हरिद्वार स्थित उनके आश्रम पहुंची. जहां आनंद गिरि से घंटों पूछताछ करने के साथ ही सीबीआई की टीम ने अन्य साक्ष्य जुटाए. टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आश्रम में छानबीन भी की.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत नरेंद्र गिरि महाराज के शिष्य को लेकर सीबीआई की टीम सबसे पहले शाम 5:30 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. जहां से सीबीआई टीम आनंद गिरि को कार से हरिद्वार के श्यामपुर गांव 7 बजकर 5 मिनट पर लेकर पहुंची. श्यामपुर गांव में आनंद गिरि का निर्माणाधीन आश्रम है.

आनंद गिरि को लेकर पहुंची सीबीआई टीम

सीबीआई ने आनंद गिरि से उसी के आश्रम में घंटों पूछताछ की. साथ ही आश्रम को भी खंगाला. आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच भी सीबीआई टीम कर रही है. सीबीआई टीम के साथ हरिद्वार पुलिस भी आश्रम में तैनात है. अभी कुछ दिन पहले ही नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या की थी. जिसके बाद आनंद गिरि के आश्रम को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सील कर दिया था. नरेंद्र गिरि की मौत की जांच अब सीबीआई को सौंपी गई है.

सीबीआई टीम ने आनंद गिरि से एप्पल डिवाइस का आईडी और पासवर्ड लिया है. पिछले कई सालों से आनंद गिरि एप्पल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे. सूत्रों की मानें तो उनके पास एप्पल की दो से अधिक आईडी है. सीबीआई एप्पल आईडी से डाटा रिकवर करने की तैयारी कर रही है. आनंद गिरि के सेवादारों के मोबाइल भी सीबीआई टीम ने जब्त कर लिया है. सीबीआई उस डाटा की भी तलाश करती दिखी, जिसे आनंद गिरि ने सेव किया हुआ था.

ये भी पढ़ें: नरेंद्र गिरि केस: आनंद गिरि से उनके हरिद्वार आश्रम में पूछताछ कर रही CBI, खंगाल रही CCTV फुटेज

आश्रम सील होने की वजह से आश्रम में लाइट काट दी गई थी. सीबीआई ने लोकल पुलिस के जरिए एक इलेक्ट्रिशियन को बुलाया, जिसने लाइट को सही किया. उसके बाद आश्रम में लगे सीसीटीवी को सीबीआई टीम ने चेक किया. साथ हार्ड डिस्क को भी जब्त कर लिया. आश्रम के अंदर कमरों में सीबीआई की टीम को कई जगह पर ताले लगे हुए मिले, जिसको तोड़कर सीबीआई ने अंदर जांच की. आश्रम से आनंद गिरि का लैपटॉप भी बरामद हुआ, जिसे सीबीआई अपने साथ ले गई.

क्या रहा पूरा घटना क्रम: सबसे पहले सीबीआई टीम आनंद गिरि प्रयागराज से लेकर शाम 5:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. वहां से सीबीआई आनंग गिरि को कार से लेकर हरिद्वार श्यामपुर स्थित उनके आश्रम शाम 7:05 बजे आश्रम पहुंची. आश्रम सील होने की वजह से वहां बिजली आपूर्ति ठप थी, जिसे स्थानीय पुलिस की सहायता से इलेक्ट्रिशियन से ठीक कराया गया.

जिसके बाद सीबीआई ने आश्रम में ही आनंद गिरि से घंटों पूछताछ की. साथ ही आश्रम को सीबीआई टीम ने पूरी तरह खंगाला और सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया. इस दौरान टीम ने हार्ड डिस्क को कब्जे में ले लिया. छानबीन के दौरान सीबीआई टीम को कई कमरे में ताला लगा दिखा, जिसे उन्होंने तोड़ा और छानबीन की.

इसके अलावा सीबीआई ने आनंद गिरि से उसे एप्पल फोन का आईडी और पासवर्ड लिया. सीबीआई एप्पल आईडी से डाटा रिकवर करने की तैयारी कर रही है. आनंद गिरि के सेवादारों के मोबाइल भी सीबीआई टीम ने जब्त कर लिया है. सीबीआई उस डाटा की भी तलाश करती दिखी, जिसे आनंद गिरि ने सेव किया हुआ था.

Last Updated : Sep 29, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.