लक्सर: एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न (Laksar dowry harassment case) का आरोप लगाया है. विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज ना देने पर उसे जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी नवविवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी छह महीने पहले संदीप पंवार निवासी ज्वालापुर के साथ हुई थी. शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक लगभग 17 लाख रुपए खर्च किए थे. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही महिला का पति एक लाख की हीरे की अंगूठी व ससुर पांच लाख नकदी की मांग करने लगा. इसके साथ ही उन्होंने विवाहिता से नई कार की भी मांग की.
पढ़ें-हल्द्वानी: पति समेत परिवार के पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
जब विवाहिता ने इसका विरोध किया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने इकट्ठा होकर महिला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी. जिसकी सूचना विवाहिता ने अपने परिजनों को फोन पर दी और विवाहिता की मां और बहन उसके ससुराल पहुंची. आरोप है कि विवाहिता के पति अमित पंवार व उसके परिजनों ने महिला की मां और बहन के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए दहेज न देने पर जिंदा जलाकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया.
पढ़ें-रामनगर: महिला की तहरीर पर ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
विवाहिता ने लक्सर पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर पति संदीप व ससुर संदीप पाहवा, हिमांशु पाहवा, राधिका व जतिन के खिलाफ प्रभावी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं लक्सर कोतवाली प्रभारी (Laksar Kotwali in charge) यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि लक्सर निवासी नवविवाहिता के साथ दहेज प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.