ETV Bharat / state

नवविवाहिता की मौत मामले में पति और ससुरालियों पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 5:16 PM IST

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस (Kotwali Jwalapur Police) ने परिजनों की तहरीर नवविवाहिता की मौत मामले (newly married death case) में पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. बीती 11 सितंबर को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस (Kotwali Jwalapur Police) ने एक नवविवाहिता की मौत के मामले (newly married death case) में उसके पति सहित ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की दहेज की मांग को लेकर हत्या की गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम करौंदी भगवानपुर निवासी इकराम ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी अफसा (23 वर्ष) का निकाह एक वर्ष पूर्व सराय निवासी सुफियान पुत्र आबाद के साथ हुआ था. अपनी हैसियत के अनुसार उसने पूरा दहेज भी निकाह के दौरान दिया था लेकिन बावजूद इसके ससुरालियों की मांग लगातार बढ़ रही थी. कई बार उनकी लड़की को और दहेज लाने की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया.

पढ़ें- 'उत्तराखंड को बनाएंगे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी', 1KM तक CM धामी ने किया ट्रेक

वहीं, 11 सितंबर को उसकी बेटी की मौत की खबर उन्हें ससुरालियों द्वारा दी गई. आरोप है कि उनकी बेटी की दहेज न देने को लेकर उसके पति और ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि मृतिका के पिता की तहरीर पर उसके पति और परिजनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस (Kotwali Jwalapur Police) ने एक नवविवाहिता की मौत के मामले (newly married death case) में उसके पति सहित ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की दहेज की मांग को लेकर हत्या की गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम करौंदी भगवानपुर निवासी इकराम ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी अफसा (23 वर्ष) का निकाह एक वर्ष पूर्व सराय निवासी सुफियान पुत्र आबाद के साथ हुआ था. अपनी हैसियत के अनुसार उसने पूरा दहेज भी निकाह के दौरान दिया था लेकिन बावजूद इसके ससुरालियों की मांग लगातार बढ़ रही थी. कई बार उनकी लड़की को और दहेज लाने की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया.

पढ़ें- 'उत्तराखंड को बनाएंगे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी', 1KM तक CM धामी ने किया ट्रेक

वहीं, 11 सितंबर को उसकी बेटी की मौत की खबर उन्हें ससुरालियों द्वारा दी गई. आरोप है कि उनकी बेटी की दहेज न देने को लेकर उसके पति और ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि मृतिका के पिता की तहरीर पर उसके पति और परिजनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.