ETV Bharat / state

धमकी देने के मामले में हरिद्वार के उद्योगपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - Case filed against Haridwar industrialist

हरिद्वार पुलिस (Haridwar Police) ने उद्योगपति अविनाश चंद ओहरी के खिलाफ मुकदमा(Case filed against Avinash Chand Ohri) दर्ज किया है. गजेंद्र ओबरॉय नामक व्यक्ति ने हरिद्वार पुलिस को तहरीर (Gajendra Oberoi gave complaint to Haridwar police) देकर अविनाश चंद ओहरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

Etv Bharat
हरिद्वार के बड़े उद्योगपति के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 3:51 PM IST

हरिद्वार: शहर के उद्योगपति अविनाश चंद ओहरी को धमकी देने के मामले (Industrialist Avinash Chand Ohri threatened) में नया मोड़ सामने आ गया है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने अब अविनाश चंद ओहरी के खिलाफ पैसा वापस न करने और पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा (Case filed against Avinash Chand Ohri) दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें 2 दिन पहले औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार के उद्योगपति अविनाश चंद ओहरी ने कोतवाली हरिद्वार पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें बताया था कि गजेंद्र ओबरॉय नामक व्यक्ति ने उनकी फैक्ट्री में घुसकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी है. इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद गजेंद्र ओबरॉय नामक व्यक्ति सामने आया. उसने कोतवाली हरिद्वार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने ना तो गाली गलौज की है और ना ही किसी तरह की जान से मारने की धमकी दी है. बल्कि अविनाश चंद ओहरी ने उल्टा उसके साथ धोखाधड़ी की है.

पढ़ें- लक्सर में स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या से सनसनी, पड़ताल में जुटी पुलिस

कई साल पहले 10 लाख रुपए काम के सिलसिले में लिए थे. बाद में उस पैसे को नहीं लौटाया. कई बार पैसे मांगने पर वह बहाने बनाता रहा. जब वह उसकी फैक्ट्री पर गए तो उसने अपने कर्मचारी के साथ न केवल उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज की और पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

दबाव बनाने के लिए उसने मुकदमा कोतवाली हरिद्वार में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया. कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया इस मामले में अब दूसरे पक्ष की तरफ से भी तहरीर आई है. दोनों तहरीरों के आधार पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. अब पुलिस वास्तविकता को पता लगा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

हरिद्वार: शहर के उद्योगपति अविनाश चंद ओहरी को धमकी देने के मामले (Industrialist Avinash Chand Ohri threatened) में नया मोड़ सामने आ गया है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने अब अविनाश चंद ओहरी के खिलाफ पैसा वापस न करने और पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा (Case filed against Avinash Chand Ohri) दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें 2 दिन पहले औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार के उद्योगपति अविनाश चंद ओहरी ने कोतवाली हरिद्वार पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें बताया था कि गजेंद्र ओबरॉय नामक व्यक्ति ने उनकी फैक्ट्री में घुसकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी है. इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद गजेंद्र ओबरॉय नामक व्यक्ति सामने आया. उसने कोतवाली हरिद्वार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने ना तो गाली गलौज की है और ना ही किसी तरह की जान से मारने की धमकी दी है. बल्कि अविनाश चंद ओहरी ने उल्टा उसके साथ धोखाधड़ी की है.

पढ़ें- लक्सर में स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या से सनसनी, पड़ताल में जुटी पुलिस

कई साल पहले 10 लाख रुपए काम के सिलसिले में लिए थे. बाद में उस पैसे को नहीं लौटाया. कई बार पैसे मांगने पर वह बहाने बनाता रहा. जब वह उसकी फैक्ट्री पर गए तो उसने अपने कर्मचारी के साथ न केवल उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज की और पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

दबाव बनाने के लिए उसने मुकदमा कोतवाली हरिद्वार में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया. कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया इस मामले में अब दूसरे पक्ष की तरफ से भी तहरीर आई है. दोनों तहरीरों के आधार पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. अब पुलिस वास्तविकता को पता लगा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.