हरिद्वार: कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र (Haridwar Bairagi Camp) में वाहन की चपेट में आने से हुए कांवड़िये की मौत के मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही चालक की तलाश भी शुरू कर दी है. घटना (road accident Haridwar) के बाद से ही चालक फरार है, जबकि गंभीर रूप से घायल कांवड़िये को जिला चिकित्सालय ले जाया गया था. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
कनखल थाना के कार्यवाहक प्रभारी अभिवन शर्मा के मुताबिक विशाल निवासी रामपुर कुंडल खरखौदा जिला सोनीपत ने शिकायत देकर बताया कि 24 जुलाई को एक कैंटर वाहन चालक, निवासी सराय बहादुरगढ औरंगाबाद से डाक कांवड़ लेने हरिद्वार आया हुआ था. इसी दौरान कैंटर चालक ने गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसके भाई योगेश व दिपांशु के ऊपर चढ़ा दिया.
पढ़ें-हरिद्वार में करंट लगने से कांवड़िये की मौत
जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं हादसे में राहुल, अजय, रवि को भी चोटें आई. घटना के बाद कैंटर चालक व अन्य कांवड़िये वाहन को छोड़कर भाग गए. विशाल की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.