ETV Bharat / state

Road Accident: हरिद्वार में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर रोड पर पलटी, चालक घायल - road accident in Haridwar

हरिद्वार शिवालिक नगर में कार सड़क पर पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, इसके बावजूद पुलिस हादसों पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Mar 18, 2023, 8:42 AM IST

हरिद्वार: बीते देर रात सेक्टर 1 भेल के पास शिवालिक नगर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद पलट गई. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

मार्ग पर आए दिन होते हैं हादसे: बता दें की औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में हजारों की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं. जिनमें से काफी कर्मचारी कनखल हरिद्वार ज्वालापुर इलाके से इसी मार्ग से होकर सिडकुल जाते हैं. जिस कारण इस मार्ग पर लगभग 24 घंटे भीड़ रहती है. ऐसे में इस मार्ग पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आती हैं. जिसमें कई बार वाहन चालक और राहगीर अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बाद भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
पढ़ें-छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

अनियंत्रित होकर पलटी कार: बीती रात करीब 12 शिवालिक नगर की ओर से तेज गति से आ रही एक कार सेक्टर 1 भेल के शॉपिंग सेंटर वाले चौराहे तक ही पहुंची थी तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराने फिर सड़क पर पलट गई. हादसे में कार चालक को काफी चोटें आई हैं. गनीमत रही कि जिस हादसे की चपेट में कोई नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना पर पहुंची रानीपुर कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं. फिलहाल घायल युवक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि जिस गाड़ी से कार सवार हादसे का शिकार हुआ, वह देहरादून नंबर की रेनॉल्ट क्विड गाड़ी है.

हरिद्वार: बीते देर रात सेक्टर 1 भेल के पास शिवालिक नगर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद पलट गई. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

मार्ग पर आए दिन होते हैं हादसे: बता दें की औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में हजारों की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं. जिनमें से काफी कर्मचारी कनखल हरिद्वार ज्वालापुर इलाके से इसी मार्ग से होकर सिडकुल जाते हैं. जिस कारण इस मार्ग पर लगभग 24 घंटे भीड़ रहती है. ऐसे में इस मार्ग पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आती हैं. जिसमें कई बार वाहन चालक और राहगीर अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बाद भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
पढ़ें-छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

अनियंत्रित होकर पलटी कार: बीती रात करीब 12 शिवालिक नगर की ओर से तेज गति से आ रही एक कार सेक्टर 1 भेल के शॉपिंग सेंटर वाले चौराहे तक ही पहुंची थी तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराने फिर सड़क पर पलट गई. हादसे में कार चालक को काफी चोटें आई हैं. गनीमत रही कि जिस हादसे की चपेट में कोई नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना पर पहुंची रानीपुर कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं. फिलहाल घायल युवक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि जिस गाड़ी से कार सवार हादसे का शिकार हुआ, वह देहरादून नंबर की रेनॉल्ट क्विड गाड़ी है.

Last Updated : Mar 18, 2023, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.