हरिद्वार: ज्वालापुर में रविवार देर शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी है. इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया है.
बता दें ज्वालापुर स्थित हरीलोक तिराहे पर हरिद्वार की ओर से आने वाला फ्लाईओवर उतरता है, इसी जगह मुख्य चौराहा भी है. जहां से आसपास के ग्रामीण सड़क पार करते हैं. रविवार शाम करीब 4:15 बजे दिल्ली की ओर से हरिद्वार आती तेज रफ्तार काटने हाईवे क्रॉस कर रहे एक बाइक सवार को भीषण टक्कर मार दी.
पढ़ें: रुद्रप्रयाग: पांडवशेरा ट्रैक पर गए लापता 7 लोगों की लोकेशन मिली, रेस्क्यू के लिए IAF से मांगी गई मदद
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और बाइक सवार दोनों काफी दूर जाकर गिरे. इस दुर्घटना में जहां बाइक सवार अनस निवासी ज्वालापुर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. सोमवती अमावस्या के चलते चौक पर काफी पुलिसकर्मी मौजूद थे. उन्हें घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि अनस की हालत काफी गंभीर है, उसके सिर में काफी चोट आई है. फिलहाल पुलिस ने कार चला रहे युवक को हिरासत में ले लिया है.