लक्सर: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही पंजाब पुलिस लगातार हत्यारों की तलाश में जुटी है. पुलिस हत्या से जुड़ी कड़ियों को जोड़कर हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के चाहने वाले लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक और चाहने वाले जल्द से जल्द हत्यारोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
लक्सर में भी सिद्धू मूसेवाला के चाहने वालों ने हत्या के विरोध में दोषियों को फांसी की मांग देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही मौन धारण करते हुए सिद्धू मूसेवाला की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उमेश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व समाज संगठन निवासी भोगपुर कोतवाली लक्सर के नेतृत्व मे समाज व अन्य समाज के लोगों द्वारा रायसी रोड निकट गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के पास एकत्र होकर प्रदर्शन करते पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
सोसायटी रोड होते हुए ओवर ब्रिज के नीचे से बालावाली तिराहा कस्बा लक्सर पहुंचकर सिद्धू मूसेवाला के समर्थन में नारेबाजी की. बाद में बालावाली चौराहे पर कैंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया.