ETV Bharat / state

किसानों को बाजार में मिल रहा गेहूं का अच्छा मूल्य, रेखा आर्य ने क्रय केंद्र का किया निरीक्षण

हरिद्वार के किसानों को बाजार में गेहूं का अच्छा मूल्य मिल रहा है. जिस वहज से सरकारी क्रय केंद्रों पर कम गेहूं पहुंच रहा है. औचक निरीक्षण में पहुंची मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यदि बाजार में गेहूं के भाव गिरते हैं तो क्रय केंद्र पर किसान अपना गेहूं बेच सकते हैं.

Rekha Arya inspected wheat purchase center
रेखा आर्य गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 10:06 PM IST

हरिद्वारः काबीना मंत्री रेखा आर्य ने आज ज्वालापुर स्थित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गेहूं की नमी को भी परखा. साथ ही संबंधित अधिकारियों से क्रय केंद्र में होने वाली परेशानियों के बारे में भी जाना. इसके अलावा उन्होंने मौके पर काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं को भी सुना.

राजकीय गेहूं क्रय केंद्र ज्वालापुर के औचक निरीक्षण पर पहुंची मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को बरसात में पानी भरने की समस्या को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण में वह देखना चाहती थी कि किसानों ने कितना गेहूं यहां पर विक्रय किया है. साथ ही क्रय केंद्र की ओर से कितना गेहूं खरीदा गया है, लेकिन यहां आकर पता चला कि किसानों को सरकार से निर्धारित गेहूं मूल्य से कई गुना अधिक मूल्य बाजार में मिल रहा है.

यही वजह है कि किसान क्रय केंद्र की ओर रुख नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी बात है कि उन्हें बाहर अच्छा मूल्य मिल रहा है. यही कारण है कि किसी भी किसान ने अभी तक इस सरकारी क्रय केंद्र पर अपना गेहूं नहीं बेचा है. अधिकारी गेहूं खरीदने के लिए तैयार हैं. यदि बाजार में गेहूं के भाव गिरते हैं तो क्रय केंद्र पर किसान अपना गेहूं बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः रेखा आर्य ने खेतों में काटी गेहूं की फसल, मंत्री के हाथ में हंसिया देख चौंकी महिलाएं

गेहूं खरीद का काम जून के अंत तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस केद्र पर जलभराव सबसे बड़ी समस्या है. जिसके लिए संबंधित अधिकारी को इसका निस्तारण करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इस केंद्र से पूरे जिले को गेहूं, चावल और चीनी सप्लाई की जाती है. इस कारण इसका ठीक होना सबसे ज्यादा जरूरी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

हरिद्वारः काबीना मंत्री रेखा आर्य ने आज ज्वालापुर स्थित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गेहूं की नमी को भी परखा. साथ ही संबंधित अधिकारियों से क्रय केंद्र में होने वाली परेशानियों के बारे में भी जाना. इसके अलावा उन्होंने मौके पर काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं को भी सुना.

राजकीय गेहूं क्रय केंद्र ज्वालापुर के औचक निरीक्षण पर पहुंची मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को बरसात में पानी भरने की समस्या को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण में वह देखना चाहती थी कि किसानों ने कितना गेहूं यहां पर विक्रय किया है. साथ ही क्रय केंद्र की ओर से कितना गेहूं खरीदा गया है, लेकिन यहां आकर पता चला कि किसानों को सरकार से निर्धारित गेहूं मूल्य से कई गुना अधिक मूल्य बाजार में मिल रहा है.

यही वजह है कि किसान क्रय केंद्र की ओर रुख नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी बात है कि उन्हें बाहर अच्छा मूल्य मिल रहा है. यही कारण है कि किसी भी किसान ने अभी तक इस सरकारी क्रय केंद्र पर अपना गेहूं नहीं बेचा है. अधिकारी गेहूं खरीदने के लिए तैयार हैं. यदि बाजार में गेहूं के भाव गिरते हैं तो क्रय केंद्र पर किसान अपना गेहूं बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः रेखा आर्य ने खेतों में काटी गेहूं की फसल, मंत्री के हाथ में हंसिया देख चौंकी महिलाएं

गेहूं खरीद का काम जून के अंत तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस केद्र पर जलभराव सबसे बड़ी समस्या है. जिसके लिए संबंधित अधिकारी को इसका निस्तारण करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इस केंद्र से पूरे जिले को गेहूं, चावल और चीनी सप्लाई की जाती है. इस कारण इसका ठीक होना सबसे ज्यादा जरूरी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.