लक्सर: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक बुधवार को बाकरपुर गांव में एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही इस कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के द्वारा उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी घर-घर जाकर देगें.
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने देश को एक अमूल्य चीज दी है. इसका मुकाबला संसार में कोई नहीं कर सकता. डॉ. भीमराव आंबेडकर के बने संविधान से हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र है. इस संविधान में सभी को बराबर का हक दिया गया है. विदेश से शिक्षा पाकर आए डॉ. भीमराव आंबेडकर को विदेशों में अच्छे-अच्छे वेतन देने का प्रलोभन भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने सब को नकारते हुए देश की सेवा करना ही जरूरी समझा.
ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने दी नववर्ष की बधाई, CDS नियुक्ति को बताया देशहित में ऐतिहासिक कदम
उत्तराखंड में ऐसी कोई घटना नहीं है, जिसमें बहुत ज्यादा संवेदनशील समझने की जरूरत समझी जाए. यहा सब कुछ सामान्य है. साथ ही यहां के लोग आपसी मेल-मिलाप से रहते है.