हरिद्वारः उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहे. इस दौरान सबसे पहले वे बीजेपी मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता के घर गए. जहां उन्होंने मन की बात कार्यक्रम को सुना. इसके बाद धन सिंह रावत गुरुकुल कांगड़ी विवि के दयानंद स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में 2025-26 में पहला बैच शुरू करने की बात कही.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत (Cabinet Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा कि उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य के प्रति बहुत गंभीर है. हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज का निर्माण (Haridwar Medical College) किया जा रहा है. जिसका काम काफी तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि आगामी 2025-26 तक मेडिकल कॉलेज शुरू ही जाएगी. उसी वर्ष पहला बैच भी शुरू हो जाएगा.
मंत्री रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार व कॉलेज स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में हरिद्वार के गुरुकुल में प्रदेश स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता (Haridwar State Level Basketball Competition) का आयोजन हुआ है. जिसके फाइनल में देहरादून की टीम विजयी हुई है. जबकि हरिद्वार की टीम उप विजेता बनी है. उन्होंने सभी टीमों को बधाई भी दी.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा में हुई भर्तियों पर सियासत गर्म, CM और मंत्रियों के करीबियों को मिली नौकरी, विपक्ष ने घेरा
वहीं, धन सिंह रावत ने प्रदेश के बहुचर्चित यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला (UKSSSC Paper Leak) को लेकर कहा कि सरकार और सीएम धामी इस स्पष्ट कर चुके हैं, कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वो कितना भी बड़ा क्यों ना हो. क्योंकि हम पारदर्शी सरकार चला रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः धन सिंह रावत का आवास घेरने जा रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, हुआ हंगामा
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में सहकारी बैंक (Haridwar Cooperative Banks recruitment) में जब 2016-17 में गलत नियुक्तियां की गई थी. तब उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए 9 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था. जब सीएम धामी ने बोल दिया कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा तो कोई एजेंसी उसकी इंक्वायरी कर सकती है, जो जांच चल रही है. उस पर भरोसा रखें कि पारदर्शी जांच होगी. जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.