रुड़की: NRC और CAA को लेकर देशभर में बवाल मचा है. कई राज्यों में इस कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में देवभूमि उत्तराखंड भी इन प्रदर्शनों से अछूती नहीं है. हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं. वहीं, रुड़की में धर्मगुरुओं ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग की अपील की जा रही है. धर्मगुरुओं ने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने की अपील की है.
रुड़की में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा है कि जो छात्र इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वह शांतिपूर्ण तरीके से अपना एहतेजाज करें. सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान न पहुंचाएं. साथ ही आपसी भाईचारे का पैगाम देते हुए सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं.
उन्होंने कहा है कि देश का संविधान हम सबको अपनी बात रखने की इजाजत देता है लेकिन कानून के दायरे में भी अपनी बात को रखा जाए. वहीं, धर्मगुरु पंडित रजनीश शास्त्री ने कहा एनआरसी व सीएए को जानना जरूरी है. ये कानून नागरिकता देने का कानून है, न कि नागरिकता छीनने का.
यह भी पढ़ेंः नागरिकता संशोधन कानून पर मोदी सरकार मांगे माफी: कांग्रेस
इसलिए विरोध प्रदर्शन करने का कोई औचित्य नहीं है. इन्होंने कहा जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, वह शांति बनाए रखें. सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान न पहुंचाएं.