ETV Bharat / state

बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने राज्य सरकार के सामने रखे 10 विकास प्रस्ताव

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 12:11 PM IST

बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद (BSP MLA Mohammad Shahzad) ने सरकार के सामने 10 प्रस्ताव (10 proposals before the government) रखे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगर इन कार्यों को करवा दे तो लक्सर विधानसभा क्षेत्र का सतत विकास होगा.

Etv Bharat
ने राज्य सरकार के सामने रखे 10 विकास प्रस्ताव

लक्सर: बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद (BSP MLA Mohammad Shahzad) ने राज्य सरकार के सामने दस विकास प्रस्ताव रखे हैं. विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि यदि उनकी विधानसभा सीट में सरकार ये दस काम करवा देती है तो क्षेत्र की जनता के लिए ये कार्य बहुत ही लाभकारी सिद्ध होंगे.

बता दें अभी हाल ही में राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी विधायकों से दस प्रस्ताव मांगे हैं. लक्सर विधानसभा क्षेत्र से भी बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने सरकार के सामने दस प्रस्ताव रखे हैं. मोहम्मद शहजाद ने कहा कि ग्राम रायपुर रायघाटी में अस्थाई पुल का निर्माण, गंगा किनारे बसे जयपुर रंजीतपुर गांव में बाढ़ से निजात के लिए तीन चैनल गेट का निर्माण, ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर में डिग्री कॉलेज का निर्माण, भिक्कमपुर जीतपुर में ही सरकारी अस्पताल का निर्माण और सुल्तानपुर आदमपुर गांव में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निर्माण सहित दस विकास कार्यों के प्रस्ताव उन्होंने राज्य सरकार को भेजे हैं.
पढे़ं- रुद्रपुर में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, टीम को करना पड़ा व्यापारियों के विरोध का सामना

बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि बिजली, पानी और सड़कों के निर्माण के लिए नहीं बल्कि उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य जैसी जुड़ी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे हैं. उनकी विधानसभा सीट में स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों के साथ ही किसानों की कई समस्याएं हैं, जिनका निदान जरूरी है. शहजाद ने कहा यदि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री इन सभी प्रस्तावों पर मुहर लगाकर तय समय में ये सभी कार्य पूरा करवा देते हैं, तो निश्चित रूप से लक्सर विधानसभा क्षेत्र (Laksar Assembly) का सतत विकास होगा.

लक्सर: बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद (BSP MLA Mohammad Shahzad) ने राज्य सरकार के सामने दस विकास प्रस्ताव रखे हैं. विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि यदि उनकी विधानसभा सीट में सरकार ये दस काम करवा देती है तो क्षेत्र की जनता के लिए ये कार्य बहुत ही लाभकारी सिद्ध होंगे.

बता दें अभी हाल ही में राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी विधायकों से दस प्रस्ताव मांगे हैं. लक्सर विधानसभा क्षेत्र से भी बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने सरकार के सामने दस प्रस्ताव रखे हैं. मोहम्मद शहजाद ने कहा कि ग्राम रायपुर रायघाटी में अस्थाई पुल का निर्माण, गंगा किनारे बसे जयपुर रंजीतपुर गांव में बाढ़ से निजात के लिए तीन चैनल गेट का निर्माण, ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर में डिग्री कॉलेज का निर्माण, भिक्कमपुर जीतपुर में ही सरकारी अस्पताल का निर्माण और सुल्तानपुर आदमपुर गांव में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निर्माण सहित दस विकास कार्यों के प्रस्ताव उन्होंने राज्य सरकार को भेजे हैं.
पढे़ं- रुद्रपुर में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, टीम को करना पड़ा व्यापारियों के विरोध का सामना

बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि बिजली, पानी और सड़कों के निर्माण के लिए नहीं बल्कि उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य जैसी जुड़ी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे हैं. उनकी विधानसभा सीट में स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों के साथ ही किसानों की कई समस्याएं हैं, जिनका निदान जरूरी है. शहजाद ने कहा यदि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री इन सभी प्रस्तावों पर मुहर लगाकर तय समय में ये सभी कार्य पूरा करवा देते हैं, तो निश्चित रूप से लक्सर विधानसभा क्षेत्र (Laksar Assembly) का सतत विकास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.