रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के चाट बाजार स्थित पार्क में भाइयों का अपनी बहन को प्रेमी के साथ बैठा देख पारा चढ़ गया, जिसके बाद भाइयों ने अपनी बहन के साथ-साथ उसके प्रेमी को भी जमकर पीटा. जिसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ, जहां से युवक दोनों को अपने साथ लेकर चले गए. वहीं, इस मामले की पुलिस को जानकारी नहीं लग पाई है.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की निवासी एक युवती का क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. कुछ दिन पहले युवती के भाई ने उसे फोन पर प्रेमी के साथ बात करते सुन लिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर भाइयों ने उसकी पिटाई की थी. उसे प्रेमी से दूर रहने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद युवती अपने प्रेमी के संपर्क में रही.
वहीं, रविवार को युवती अपने प्रेमी से मिलने सिविल लाइन स्थित चाट बाजार स्थित पार्क में आ गई, जहां पार्क में बैंच पर बैठकर दोनों बातचीत करने लगे. इसी बीच किसी ने युवती के भाइयों को उसकी जानकारी दे दी. सूचना पर युवती के तीन भाई अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए. युवती को प्रेमी के साथ देखकर भाइयों ने युवती और उसके प्रेमी की सरेराह जमकर पिटाई की. वहीं, इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.