रुड़की: ईंट भट्टा स्वामियों की निर्माता कल्याण समिति ने एआरटीओ शंकर ज्योति मिश्रा पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. समिति के अध्यक्ष नरेश त्यागी ने बताया कि एआरटीओ द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की जा रही है. जिसके खिलाफ लंढौरा से एनएच 58 स्थित एआरटीओ कार्यालय तक ट्रकों के साथ रैली निकाली गई.
इस दौरान अध्यक्ष नरेश त्यागी ने कहा कि अवैध वसूली ना देने के चलते क्षेत्र के ट्रैक्टर और ट्रालियों का 2 हजार और 4 हजार ईंटों पर ही चालान किया जा रहा है. वहीं यूपी से आने वाले ट्रक जिन से पैसा बंधा हुआ है, उनका कोई चालान नहीं किया जाता है. जबकि, वे 6 से 7 हजार ईंटें लेकर आ और जा रहे हैं. इन हालातों में काम ठप होने लगा है. साथ ही मजदूरों के सामने रोजी रोजी का संकट खड़ा हो गया है.
पढे़ं- खेल मंत्री अरविंद पांडे समेत तीन विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट
उन्होंने कहा कि ईंट भट्टे के काम से सैकड़ों लोगों के घरों में चूल्हा जलता है. लेकिन एआरटीओ की इस अवैध कार्यशैली के कारण मजदूर घर बैठने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द एक नियम बनाया जाए और उसका सख्ती से पालन हो.
वहीं, एआरटीओ शंकर ज्योति मिश्रा का कहना है कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. जितने भी चालान किये जाते हैं, उन सब का डाटा उनके पास मौजूद है. उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी.