हरिद्वारः श्यामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. गनीमत रही कि कार के एयर बैग समय पर खुल गए थे, जिसकी वजह से कार चला रहे युवक को कम चोटें आई. हादसे की सूचना पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने घायल चालक का रेस्क्यू किया और जिला अस्पताल भिजवा दिया है.
श्यामपुर थाना पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर शाम करीब 9:15 बजे श्यामपुर की ओर से आ रही एक बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर चंडी देवी रोपवे से पहले खाई में जा गिरी. कार को खाई में गिरता देख राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना श्यामपुर पुलिस को दी. जिसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे चंडी घाट चौकी पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. पुलिस ने जवानों ने घायल कार चालक को अंधेरे में रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया. जहां से 108 के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया.
ये भी पढ़ेंः जिस जगह पर ऋषभ पंत का हुआ था एक्सीडेंट, उसी जगह पर डिवाइडर तोड़ते हुए पलटी कार
पुलिस की मानें तो घायल युवक का नाम कमल कांत है, जो कनखल का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि उसे पैरालिसिस हुआ है. प्रत्यदर्शियों की मानें तो कमल सड़क पर गाड़ी मोड रहा था. तभी बैक करते कार सड़क से नीचे जा गिरी. एयर बैग की वजह से कार चालक को ज्यादा चोटें नहीं आई है. श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि कार सवार युवक को ज्यादा चोट नहीं आई हैं, उसके हाथ में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. जबकि शरीर पर कुछ छोटी मोटी चोटें लगी हैं.