हरिद्वार: सामाजिक संस्था प्रेम प्रकाश आश्रम द्वारा स्थापित नि:शुल्क चिकित्सालय का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी भगत राम महाराज ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया.
इस मौके पर मदन कौशिक ने कहा कि मानव सेवा ही प्रेम प्रकाश आश्रम के संतजनों की परंपरा रही हैं. देश भर में स्थापित प्रेम प्रकाश आश्रम साधाना, सुमिरन और सेवा केंद्र है. इस कुंभ मेले में प्रेम प्रकाश आश्रम ने हरिद्वार में सुंदर, सुविधा संपन्न घाट बनवाकर जो उपहार दिया है, वह काबिले तारीफ है.
ये भी पढ़ें: कुंभ में अव्यवस्थाओं से नाराज संतों ने अपर मेलाधिकारी को पीटा, अखाड़ा परिषद ने बुलाई बैठक
प्रेम प्रकाश आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश महाराज ने कहा कि सद्गुरू स्वामी टेऊंराम महाराज की परंपरा को आश्रम आगे बढ़ा रहा है. कुंभ मेले में आने वाले लाखों यात्रियों को निःशुल्क उपचार मिले, इसके लिए एक ही स्थान पर चिकित्सा, दवाई, चश्मा, ऑपरेशन और हर प्रकार की जांच की जाएगी.