ETV Bharat / state

मदन कौशिक ने देखी The Kerala Story, बोले- CM से करेंगे टैक्स फ्री करने की मांग - मदन कौशिक ने की फिल्म टैक्स फ्री करने की मांग

बीजेपी विधायक मदन कौशिक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ द केरला स्टोरी' फिल्म देखी. फिल्म देखने के बाद कौशिक ने फिल्म की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा मैं सीएम धामी से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करूंगा.

Etv Bharat
मदन कौशिक ने देखी The Kerala Story
author img

By

Published : May 10, 2023, 7:35 PM IST

Updated : May 10, 2023, 9:04 PM IST

मदन कौशिक ने देखी The Kerala Story

हरिद्वार: इन दिनों में पूरे देश में 'द केरला स्टोरी' फिल्म को सियासत चरम पर है. इस फिल्म को लेकर राजनीतिक दल दो धड़ों में बंटे दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी जहां इसे सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बता रही है. वहीं, विपक्षी दल इसे प्रोपेगेंडा बता रहा है. बीते दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी गीता धामी के साथ फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ की. वहीं, आज हरिद्वार विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी द केरला स्टोरी फिल्म देखी. जिसके बाद उन्होंने कहा मैं सीएम धामी से मिलकर, इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करूंगा.

कल सीएम धामी ने देहरादून में द केरला स्टोरी फिल्म देखी. वहीं, हरिद्वार में भाजपा विधायक मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं के साथ पेंटागन मॉल स्थित वेब सिनेमा में द केरला स्टोरी मूवी देखी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने सभी से द करेला स्टोरी को देखने का आह्वान किया. कौशिक ने कहा वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर इस फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री करने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें: The Kerala Story देखकर बोले सीएम धामी, राष्ट्र विरोधी दलों के संरक्षण से साजिशकर्ताओं को मिल रहा बल

मदन कौशिक ने कहा यह फिल्म उन सभी युवाओं के लिए है जो पीढ़ी आधुनिकता में जी रही हैं. उन्हें ये फिल्म देखने की आवश्यकता है. क्योंकि इन दिनों एक नए तरीके का देश के अंदर वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है. अगर इस पिक्चर को देखा जाए तो, उसमें किस तरह से हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर दूसरे धर्म में ले जाया जाता है और किस तरह से उनका शोषण किया जाता है, यह साफ दिखाया गया है. इसलिए आज के नौजवानों को इस पिक्चर से सीख लेनी चाहिए. साथ ही उन लोगों से बचना चाहिए, जो बहला-फुसलाकर और बड़े-बड़े सपने दिखाकर नौजवानों का जीवन खराब करते हैं.

कौशिक ने कहा द केरला स्टोरी फिल्म देखने के बाद लगता है कि वास्तव में इस प्रकार का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है, जो देश में काम करता है. उसको किसी भी रूप में समाप्त किया जाना चाहिए. इस फिल्म को देखने के बाद मैं सभी से निवेदन करूंगा कि अधिक से अधिक संख्या में नौजवान द केरला स्टोरी देखें और देखने के बाद अन्य ऐसे नौजवानों को भी बताएं जो इस वातावरण में लगे हुए.

वहीं, फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर उत्तराखंड में सियासत गर्म है. बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म देखा और कहा यह फिल्म एक सच्चाई है और जो लोग इस सच्चाई को लोगों के सामने आने नहीं देना चाह रहे, इसका मतलब है कि वह आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं. उनके इस बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा वह मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार से आग्रह करते हैं कि पहले राज्य की व्यवस्था सुधारी जाए, क्योंकि इस राज्य की जिम्मेदारी जनता ने उनको सौंपी है.

उन्होंने कहा चारधाम यात्रा शुरू है, लेकिन जिन मंत्रियों पर स्वास्थ्य और पर्यटन का भार है, वो मंत्री ऐसे मौके पर गायब हो जाते हैं. इन हालातों में मुख्यमंत्री के पास मूवी देखने की फुर्सत है. भाजपा सरकार राज्य के साथ अन्याय कर रही है. सरकार, प्रशासन और मंत्री राज्य की व्यवस्था सुधारने की बजाय लोगों का शोषण करने में लगे हुए हैं. वहीं, उत्तराखंड पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने फिल्म को प्रतिबंधित किए जाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा मैं बहुत ईमानदारी कहती हूं कि मैं ऐसा कुछ भी नहीं देखना चाहूंगी, जो मेरे दिमाग को प्रदूषित करे, लेकिन उनको ऐसी चीज देखकर टीआरपी मिलती है. उन्होंने फिल्म को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की.

मदन कौशिक ने देखी The Kerala Story

हरिद्वार: इन दिनों में पूरे देश में 'द केरला स्टोरी' फिल्म को सियासत चरम पर है. इस फिल्म को लेकर राजनीतिक दल दो धड़ों में बंटे दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी जहां इसे सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बता रही है. वहीं, विपक्षी दल इसे प्रोपेगेंडा बता रहा है. बीते दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी गीता धामी के साथ फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ की. वहीं, आज हरिद्वार विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी द केरला स्टोरी फिल्म देखी. जिसके बाद उन्होंने कहा मैं सीएम धामी से मिलकर, इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करूंगा.

कल सीएम धामी ने देहरादून में द केरला स्टोरी फिल्म देखी. वहीं, हरिद्वार में भाजपा विधायक मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं के साथ पेंटागन मॉल स्थित वेब सिनेमा में द केरला स्टोरी मूवी देखी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने सभी से द करेला स्टोरी को देखने का आह्वान किया. कौशिक ने कहा वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर इस फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री करने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें: The Kerala Story देखकर बोले सीएम धामी, राष्ट्र विरोधी दलों के संरक्षण से साजिशकर्ताओं को मिल रहा बल

मदन कौशिक ने कहा यह फिल्म उन सभी युवाओं के लिए है जो पीढ़ी आधुनिकता में जी रही हैं. उन्हें ये फिल्म देखने की आवश्यकता है. क्योंकि इन दिनों एक नए तरीके का देश के अंदर वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है. अगर इस पिक्चर को देखा जाए तो, उसमें किस तरह से हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर दूसरे धर्म में ले जाया जाता है और किस तरह से उनका शोषण किया जाता है, यह साफ दिखाया गया है. इसलिए आज के नौजवानों को इस पिक्चर से सीख लेनी चाहिए. साथ ही उन लोगों से बचना चाहिए, जो बहला-फुसलाकर और बड़े-बड़े सपने दिखाकर नौजवानों का जीवन खराब करते हैं.

कौशिक ने कहा द केरला स्टोरी फिल्म देखने के बाद लगता है कि वास्तव में इस प्रकार का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है, जो देश में काम करता है. उसको किसी भी रूप में समाप्त किया जाना चाहिए. इस फिल्म को देखने के बाद मैं सभी से निवेदन करूंगा कि अधिक से अधिक संख्या में नौजवान द केरला स्टोरी देखें और देखने के बाद अन्य ऐसे नौजवानों को भी बताएं जो इस वातावरण में लगे हुए.

वहीं, फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर उत्तराखंड में सियासत गर्म है. बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म देखा और कहा यह फिल्म एक सच्चाई है और जो लोग इस सच्चाई को लोगों के सामने आने नहीं देना चाह रहे, इसका मतलब है कि वह आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं. उनके इस बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा वह मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार से आग्रह करते हैं कि पहले राज्य की व्यवस्था सुधारी जाए, क्योंकि इस राज्य की जिम्मेदारी जनता ने उनको सौंपी है.

उन्होंने कहा चारधाम यात्रा शुरू है, लेकिन जिन मंत्रियों पर स्वास्थ्य और पर्यटन का भार है, वो मंत्री ऐसे मौके पर गायब हो जाते हैं. इन हालातों में मुख्यमंत्री के पास मूवी देखने की फुर्सत है. भाजपा सरकार राज्य के साथ अन्याय कर रही है. सरकार, प्रशासन और मंत्री राज्य की व्यवस्था सुधारने की बजाय लोगों का शोषण करने में लगे हुए हैं. वहीं, उत्तराखंड पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने फिल्म को प्रतिबंधित किए जाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा मैं बहुत ईमानदारी कहती हूं कि मैं ऐसा कुछ भी नहीं देखना चाहूंगी, जो मेरे दिमाग को प्रदूषित करे, लेकिन उनको ऐसी चीज देखकर टीआरपी मिलती है. उन्होंने फिल्म को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की.

Last Updated : May 10, 2023, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.