रुड़की: खानपुर बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने बार फिर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल 'निशंक' को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. चैंपियन के कहा कि वर्तमान सांसद का अभी टिकट फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया अफवाहें चला रहे हैं जो बेबुनियाद है.
रविवार को खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक जिम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल 'निशंक' की दावेदारी पर सवालिया निशान खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों सोशल मीडिया पर निशंक का टिकट फाइनल होने की अफवाहें चला रहे हैं. जो पूरी तरह से बेबुनियाद है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से चैंपियन हरिद्वार से बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल 'निशंक' का खुलकर विरोध कर रहे है. उनका कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने अपनी पत्नी रानी देवयानी सिंह के लिए हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी पेश की है.
कुंवर प्रणव चैंपियन का कहना है कि बीजेपी में उनकी दावेदारी पक्की है, ऐसे में बीजेपी आलाकमान जो भी फैसला लेगा उन्हें वह स्वीकार्य होगा. वहीं, जिम का उद्घाटन करते हुए चैंपियन ने युवाओं को कसरत करने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 53 साल है और सीना 52 इंच का है. जितना कार्य वो अकेले करते है, इतना तो दस विधायक भी नहीं कर सकते.