लक्सर: बीजेपी के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और निष्कासित खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चली आ रही जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. देशराज कर्णवाल ने मोर्चा खोलते हुए चैंपियन को जेल भिजवाने की धमकी दी है.
देशराज कर्णवाल ने चैंपियन पर झूठ बोलने और अपनी जाति छिपाने के आरोप लगाए हैं. कर्णवाल का कहना है कि यह लड़ाई चैंपियन ने शुरू की है, लेकिन इसे खत्म अब वो करेंगे. उन्होंने कहा कि चैंपियन गुर्जर हैं, लेकिन खुद को ठाकुर बोलते हैं. जिसका मतलब दाल में जरूर कुछ काला है.
पढे़ं- उन्नाव कांडः मसूरी में महिलाओं ने दिखाया रोष, सीएम योगी का फूंका पुतला
देशराज कर्णवाल ने आरोप लगाया कि चैंपियन लिखने वाले कुंवर प्रणव सिंह फर्जी चैंपियन है. साथ ही उन्होंने कहा कि चैंपियन ने अपने चुनावी नोटिफिकेशन में भी 14 मुकदमे छिपाए हैं. जिनके खिलाफ वह कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
कर्णवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे तो चैंपियन को जेल जाने से कोई नहीं रोक पायेगा. बता दें कि झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के जाति प्रमाण पत्रों को लेकर हाई कोर्ट में मामला विचाराधीन है. जिसके चलते स्क्रूटनी कमेटी प्रमाण पत्रों की जांच में जुटी हुई है.