हरिद्वारः प्याज के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने में लगी हुई है. जिसे लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि राज्य सरकार प्याज के बढ़ते दामों पर रोक नहीं लगा पा रही है. जिसे लेकर कांग्रेस आए दिन प्रदर्शन कर रही है.
कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए आज पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सस्ते दामों पर लोगों को प्याज उपलब्ध कराए और कांग्रेस पर भ्रम की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ेंःइंडिया कल्ट लाइफ स्टाइल फैशन वीक का समापन, भारतीय फुटबॉलर प्रथमेश मौलिंगकर ने किया रैंप वॉक
पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा का कहना है कि कृषि उत्पादन मंडी समिति के सहयोग से आम उपभोक्ताओं को सस्ते दरों पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है. कांग्रेस ने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है, की प्याज का मूल्य आसमान छू रहा है. मगर मंडी में 28 से लेकर 35 रुपए तक काफी अच्छा प्याज मिल रहा है.