रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की महिला दारोगा ने भाजपा के नामित पार्षद और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया. जिसपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. आरोप है कि पार्षद का बेटा स्कूटी से सवार होकर बिना हेलमेट और बिना मास्क के कोतवाली के सामने से गुजर रहा था. तभी चेकिंग के दौरान महिला दारोगा ने उसे रोक लिया गया. जब पार्षद के बेटे से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा पाया. इस दौरान महिला दारोगा के साथ पार्षद के बेटे की बहस हो गई. जिसके बाद पार्षद भी मौके पर पहुंच गए और महिला दारोगा से बहस करने लगे. हंगामा होने पर महिला दारोगा पार्षद और उसके बेटे को कोतवाली लेकर आईं.
पढ़ें: काली नदी के किनारे बन रहे तटबंध पर नेपाल ने जताया विरोध
जिसके बाद भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे. जहां कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग जानकारी लेने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया है. जिसके खिलाफ वो सभी कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए. उधर जानकारी मिली है कि पुलिस ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने पर पार्षद और उसके बेटे का चालान किया है.