ETV Bharat / state

नियमों की अनदेखी बीजेपी पार्षद और बेटे को पड़ी भारी, पुलिस ने की कार्रवाई - महिला दारोगा की कार्रवाई रुड़की

आरोप है कि पार्षद का बेटा स्कूटी से सवार होकर बिना हेलमेट और बिना मास्क के कोतवाली के सामने से गुजर रहा था. तभी चेकिंग के दौरान महिला दारोगा ने उसे रोक लिया गया. जब पार्षद के बेटे से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा पाया.

bjp-councilor
धरना
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 8:18 AM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की महिला दारोगा ने भाजपा के नामित पार्षद और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया. जिसपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. आरोप है कि पार्षद का बेटा स्कूटी से सवार होकर बिना हेलमेट और बिना मास्क के कोतवाली के सामने से गुजर रहा था. तभी चेकिंग के दौरान महिला दारोगा ने उसे रोक लिया गया. जब पार्षद के बेटे से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा पाया. इस दौरान महिला दारोगा के साथ पार्षद के बेटे की बहस हो गई. जिसके बाद पार्षद भी मौके पर पहुंच गए और महिला दारोगा से बहस करने लगे. हंगामा होने पर महिला दारोगा पार्षद और उसके बेटे को कोतवाली लेकर आईं.

नियमों की अनदेखी बीजेपी पार्षद और बेटे को पड़ी भारी.
जानकारी के अनुसार रुड़की नगर निगम में भाजपा के नामित पार्षद आशुतोष सिंह का बेटा किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर कोतवाली मंगलौर के सामने से गुजर रहा था. इस दौरान पार्षद के बेटे ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था और न ही मास्क पहना था. तभी कोतवाली के बाहर वाहन चेकिंग कर रही महिला दारोगा ने पार्षद के बेटे को रोक लिया और गाड़ी के कागज दिखाने को कहा. आरोप है कि पार्षद के बेटे के पास गाड़ी से संबंधित कोई कागज नहीं थे और वह महिला दारोगा से बहस करने लगा. इसी दौरान पार्षद भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस और पार्षद व उसके बेटे के बीच कहासुनी बढ़ी तो महिला दारोगा पिता और बेटे को कोतवाली लेकर आ गईं.

पढ़ें: काली नदी के किनारे बन रहे तटबंध पर नेपाल ने जताया विरोध

जिसके बाद भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे. जहां कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग जानकारी लेने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया है. जिसके खिलाफ वो सभी कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए. उधर जानकारी मिली है कि पुलिस ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने पर पार्षद और उसके बेटे का चालान किया है.

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की महिला दारोगा ने भाजपा के नामित पार्षद और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया. जिसपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. आरोप है कि पार्षद का बेटा स्कूटी से सवार होकर बिना हेलमेट और बिना मास्क के कोतवाली के सामने से गुजर रहा था. तभी चेकिंग के दौरान महिला दारोगा ने उसे रोक लिया गया. जब पार्षद के बेटे से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा पाया. इस दौरान महिला दारोगा के साथ पार्षद के बेटे की बहस हो गई. जिसके बाद पार्षद भी मौके पर पहुंच गए और महिला दारोगा से बहस करने लगे. हंगामा होने पर महिला दारोगा पार्षद और उसके बेटे को कोतवाली लेकर आईं.

नियमों की अनदेखी बीजेपी पार्षद और बेटे को पड़ी भारी.
जानकारी के अनुसार रुड़की नगर निगम में भाजपा के नामित पार्षद आशुतोष सिंह का बेटा किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर कोतवाली मंगलौर के सामने से गुजर रहा था. इस दौरान पार्षद के बेटे ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था और न ही मास्क पहना था. तभी कोतवाली के बाहर वाहन चेकिंग कर रही महिला दारोगा ने पार्षद के बेटे को रोक लिया और गाड़ी के कागज दिखाने को कहा. आरोप है कि पार्षद के बेटे के पास गाड़ी से संबंधित कोई कागज नहीं थे और वह महिला दारोगा से बहस करने लगा. इसी दौरान पार्षद भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस और पार्षद व उसके बेटे के बीच कहासुनी बढ़ी तो महिला दारोगा पिता और बेटे को कोतवाली लेकर आ गईं.

पढ़ें: काली नदी के किनारे बन रहे तटबंध पर नेपाल ने जताया विरोध

जिसके बाद भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे. जहां कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग जानकारी लेने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया है. जिसके खिलाफ वो सभी कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए. उधर जानकारी मिली है कि पुलिस ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने पर पार्षद और उसके बेटे का चालान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.