रुड़की: मंगलौर विधानसभा में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मुर्शिदाबाद में जघन्य तिहरे हत्याकांड को लेकर ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है.
बता दें कि बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई. जिसमें पति-पत्नी और उनके 8 साल के मासूम को बेरहमी के साथ मार दिया गया. जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. जिसके चलते जगह-जगह बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा मंत्री की हिदायत, कहा- NCRT ही पढ़ाएं शिक्षक, नहीं तो होगी कार्रवाई
इसी कड़ी में रुड़की की मंगलौर विधानसभा में भी मंगलवार देर रात बीजेपी और आर एस एस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकालकर बंगाल सरकार की निंदा की है.