ETV Bharat / state

लंढौरा में जबरन शोभायात्रा निकालने की कोशिश, हिरासत में लिए गए बीजेपी और हिंदू संगठन के नेता - लंढौरा कस्बे में धारा 144 लागू

लंढौरा में शोभायात्रा (Valmiki procession in Landoura) निकालने पहुंचे भाजपा और हिन्दू संगठन के नेताओं को हिरासत (BJP and Hindu organization leaders in custody) में लिया. इस दौरान लंढौरा में भारी पुलिस बल तैनात (Heavy police force deployed in Landoura) किया हुआ है.

Etv Bharat
हिरासत में लिये गये शोभायात्रा भाजपा और हिन्दू संगठन के नेता
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 4:34 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा कस्बे में धारा-144 (Section 144 implemented in Landoura town) लागू है. उसके बावजूद भी भाजपा नेता और हिंदू संगठनों के नेता वाल्मीकि शोभायात्रा (Valmiki procession in Landoura) निकालने पहुंचे. जिसके कारण नेताओं को पुलिस ने हिरासत (BJP and Hindu organization leaders in custody) में ले लिया. सुरक्षा की दृष्टि से लंढौरा में भारी पुलिस पर तैनात किया हुआ है.

बता दें लंढौरा कस्बे में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाले जाने का आह्वान हिंदू संगठन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया. जिसे देखते हुए एसडीएम रुड़की विजय नाथ शुक्ला की ओर से शनिवार शाम लंढौरा की 5 किलोमीटर परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई. धारा 144 लागू होने के बावजूद भी भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता लंढौरा की ओर शोभा यात्रा में शामिल होने पहुंचे.

हिरासत में लिये गये शोभायात्रा भाजपा और हिन्दू संगठन के नेता

पढ़ें- केदारनाथ में हेली सेवाओं की मनमानी से यात्री परेशान, विधायक शैलारानी रावत ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने सख्त हिदायत देने के साथ लंढौरा मंडल अध्यक्ष विकास पाल, भाजपा युवा मोर्चा नेता गौरव कौशिक, गौरव त्यागी, मुकुल त्यागी, गोविंद पाल, मोहित राष्ट्रवादी, रजत गौतम और हिंदू संगठन के नेता शिवप्रसाद त्यागी को हिरासत में ले लिया.

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा कस्बे में धारा-144 (Section 144 implemented in Landoura town) लागू है. उसके बावजूद भी भाजपा नेता और हिंदू संगठनों के नेता वाल्मीकि शोभायात्रा (Valmiki procession in Landoura) निकालने पहुंचे. जिसके कारण नेताओं को पुलिस ने हिरासत (BJP and Hindu organization leaders in custody) में ले लिया. सुरक्षा की दृष्टि से लंढौरा में भारी पुलिस पर तैनात किया हुआ है.

बता दें लंढौरा कस्बे में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाले जाने का आह्वान हिंदू संगठन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया. जिसे देखते हुए एसडीएम रुड़की विजय नाथ शुक्ला की ओर से शनिवार शाम लंढौरा की 5 किलोमीटर परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई. धारा 144 लागू होने के बावजूद भी भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता लंढौरा की ओर शोभा यात्रा में शामिल होने पहुंचे.

हिरासत में लिये गये शोभायात्रा भाजपा और हिन्दू संगठन के नेता

पढ़ें- केदारनाथ में हेली सेवाओं की मनमानी से यात्री परेशान, विधायक शैलारानी रावत ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने सख्त हिदायत देने के साथ लंढौरा मंडल अध्यक्ष विकास पाल, भाजपा युवा मोर्चा नेता गौरव कौशिक, गौरव त्यागी, मुकुल त्यागी, गोविंद पाल, मोहित राष्ट्रवादी, रजत गौतम और हिंदू संगठन के नेता शिवप्रसाद त्यागी को हिरासत में ले लिया.

Last Updated : Oct 16, 2022, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.