हरिद्वार: तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही बाइक सवार की जान पर भारी पड़ गई. कनखल थाना क्षेत्र के ओम पुल के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक रेलिंग तोड़ गंगा में जा गिरी. गनीमत यह रही कि तत्काल मौके पर पहुंची जल पुलिस ने बाइक सवार को गंगा में डूबने से बचा लिया. बाइक सवार को काफी चोटें आई हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बबलू निवासी संन्यास रोड कनखल अपनी बाइक से हरिद्वार की तरफ जा रहा था. बबलू जैसे ही ओम पुल के सामने वाले पुल पर पहुंचा तो तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पुल की रेलिंग तोड़ नीचे बह रही गंगा में जा गिरी.
पढ़ें- अपराधियों पर हरिद्वार SSP ने कसा शिकंजा, 250 बदमाशों पर लगा गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट
राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. मिनटों में मौके पर पहुंचे जल पुलिस के जवान गंगा में कूद और बबलू को डूबने से बचाया. गनीमत यह रही कि गंगा में जिस जगह पर बबलू गिरा था, उस जगह पर पानी थोड़ा कम था. लिहाजा बबलू ने अपनी ही बाइक को पकड़ लिया, जिससे वे डूबने से बच गया.
थानाध्यक्ष कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है. टक्कर मारने के बाद कार चालक फिलहाल मौके से फरार हो गया है.