ETV Bharat / state

पूर्व CM हुड्डा और राजस्थान की मंत्री ममता ने बीजेपी पर साधा निशाना, महंगाई पर लिया आड़े हाथ - कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश आज हरिद्वार पहुंचे थे. यहां उन्होंने महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Bhupinder Hooda targets on bjp
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 7:44 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 7:52 PM IST

हरिद्वारः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा आज 29 मार्च हरिद्वार दौरे पर रहे. यहां उन्होंने श्री जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश भी शामिल हुईं. उन्होंने देश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई पर भी चिंता जताई. साथ ही बीजेपी सरकार को जमकर घेरा.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि देश में महंगाई आज आसमान छू रही है, जिसकी वजह से गरीब का जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने इस मौके पर महंगाई पर व्यंग कसते हुए एक कहानी भी सुनाई, जिसमें उन्होंने गैस के बढ़ते दामों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई का रिकॉर्ड बन रहा है. इसका असर जनता पर पड़ रहा है.

भूपेंद्र हुड्डा ने महंगाई पर बीजेपी को घेरा.
ये भी पढ़ेंः पहले दिन अनुपमा रावत की धुआंधार बैटिंग, अपने दुपट्टे पर लिखे भाजपा विरोधी नारे

वहीं, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि आज हर घर महंगाई से त्रस्त है. केंद्र सरकार को गरीबों, किसानों और आम लोगों से किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी. पेट्रोल-डीजल के दाम आज आसमान छू रहे हैं, जिससे लोग त्रस्त हैं.

श्री जयराम आश्रम के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि आज देश और हर घर की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है. महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है, जो गरीब दिन में मात्र 200 से ₹500 कमाता है, जब वो ₹1000 का सिलेंडर लेता है तो उसके अन्य खर्चों पर इसका प्रभाव पड़ता है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण करें.

हरिद्वारः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा आज 29 मार्च हरिद्वार दौरे पर रहे. यहां उन्होंने श्री जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश भी शामिल हुईं. उन्होंने देश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई पर भी चिंता जताई. साथ ही बीजेपी सरकार को जमकर घेरा.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि देश में महंगाई आज आसमान छू रही है, जिसकी वजह से गरीब का जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने इस मौके पर महंगाई पर व्यंग कसते हुए एक कहानी भी सुनाई, जिसमें उन्होंने गैस के बढ़ते दामों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई का रिकॉर्ड बन रहा है. इसका असर जनता पर पड़ रहा है.

भूपेंद्र हुड्डा ने महंगाई पर बीजेपी को घेरा.
ये भी पढ़ेंः पहले दिन अनुपमा रावत की धुआंधार बैटिंग, अपने दुपट्टे पर लिखे भाजपा विरोधी नारे

वहीं, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि आज हर घर महंगाई से त्रस्त है. केंद्र सरकार को गरीबों, किसानों और आम लोगों से किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी. पेट्रोल-डीजल के दाम आज आसमान छू रहे हैं, जिससे लोग त्रस्त हैं.

श्री जयराम आश्रम के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि आज देश और हर घर की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है. महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है, जो गरीब दिन में मात्र 200 से ₹500 कमाता है, जब वो ₹1000 का सिलेंडर लेता है तो उसके अन्य खर्चों पर इसका प्रभाव पड़ता है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण करें.

Last Updated : Mar 29, 2022, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.