रुढ़की: राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद में शनिवार को विकास प्राधिकरण ने संत रविदास का मंदिर तोड़ दिया, जिसको लेकर कई प्रदेशों में राजनीति गरमा गई है. इस घटना के बाद से जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में रुड़की में भीम आर्मी ने भी प्रदर्शन किया और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
बता दें कि रुड़की के मालवीय चौक पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मंदिर तोड़े जाने को लेकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर जल्द उसी जगह पर मंदिर का निर्माण नहीं होगा तो वो आंदोलन करेंगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भीम आर्मी बुद्ध को भी मानती है और युद्ध को भी.
प्रदर्शनकारियों ने आगे कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद में जो मंदिर तोड़ा गया है, वो प्राचीन मंदिर था और इस मंदिर से बहुत लोगों की भावनाएं जुड़ी थीं. इस लिए जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा ठोस कदम उठाए जाएं. इस दौरान आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार ने मंदिर गिराकर अपनी घृणित मानसिकता का परिचय दिया है. इस कार्य के लिए सरकार की जितनी भी निंदा की जाए कम है.