रुड़की: झबरेड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक स्कूली छात्रा ने स्कूल के ही अध्यापक पर ही दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस ने स्कूली छात्रा की तहरीर के आधर पर आरोपी अध्यापक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. लेकिन अभी तक अध्यापक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इसी को लेकर पीड़िता के परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने झबरेड़ा थाने का घेराव किया और आरोपी शिक्षक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
बता दें कि बीते दिनों एक डिग्री कॉलेज की 12वीं कक्षा की छात्रा ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि आरोपी शिक्षक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया था और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. लेकिन पुलिस आरोपी टीचर को गिरफ्तार नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें: शाही स्नानों पर मेला पुलिस ने मांगा सहयोग, मदद करेंगी समाजसेवी संस्थाएं और संघ कार्यकर्ता
पुलिस के लचर रवैए को देख पीड़ित परिजनों ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर झबरेड़ा थाना परिसर का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं की तो दलित समाज के लोग सड़कों पर उतर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
ये भी पढ़ें: राजस्व निरीक्षक और उप निरीक्षकों का दो दिवसीय कार्य बहिष्कार, प्रदेशभर में ऐसा रहा प्रदर्शन
पीड़ित छात्रा के पिता का आरोप है कि पुलिस ने क्षेत्रीय नेताओं के दबाव में आकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसलिए उनकी बेटी को न्याय भी नहीं मिल पा रहा है. छात्रा के पिता का कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो वो थाने पहुंच कर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या कर लेंगे.