ETV Bharat / state

रुड़की में गोमांस के साथ एक शख्स गिरफ्तार, दो आरोपी मौके से फरार - cow protection squad team arrested an accused

गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम और भगवान पुलिस की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित गोमांस के साथ गिरफ्तार किया. जबकि, दो आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गए. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं, भगवानपुर स्थित एक मंदिर से नकदी चोरी करने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 9:52 PM IST

रुड़की: भगवानपुर पुलिस (Bhagwanpur Police) और गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम (cow protection squad team) ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित गोमांस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, दो आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा आरोपी भैंस का मांस बेचने की आड़ में गोमांस बेचने धंधा कर रहा था. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

गोवंश संरक्षण स्क्वायड के प्रभारी आशीष कुमार को सूचना मिली कि भगवानपुर के मक्खनपुर गांव में मोहतसीन उर्फ मोटा, निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल, भैंस का मांस बेचने की आड़ में गोमांस बेच रहा है. उसके पास प्रतिदिन दो युवक गोमांस लेकर आते हैं. सूचना पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम और भगवानपुर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की.
ये भी पढ़ें: जंगल से मिला तीन से लापता व्यक्ति का शव, कीटनाशक की खाली बोतल भी बरामद

इस दौरान जैसे ही बाइक सवार दो युवक गोमांस से भरा कट्टा दुकानदार को सौंपा, वैसे ही पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. वहीं पुलिस को देख मीट दुकानदार सहित तीनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने मीट दुकानदार को मौके से पकड़ लिया. आरोपी के कब्जे से करीब 87 किलो गोमांस, गोकशी के उपकरण, जिसमें दो लोहे की छुरी, दो लोहे की कुल्हाड़ी, एक लोहे का चापड़, एक लकड़ी का गुटका, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है. इसके अलावा पुलिस ने फरार आरोपी आरिफ का मोबाइल भी मौके से बरामद किया.

भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने कहा गिरफ्तार आरोपी मोहतसीम ने बताया कि उसने भैंस का मांस बेचने की दुकान की हुई है, लेकिन उसकी आड़ में वह गोमांस बेचता है. आरिफ निवासी, सिकंदरपुर भैंसवाल और तसव्वुर, निवासी ग्राम चांदपुर, थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर उसे गोमांस बेचते हैं. पशु चिकित्सक को बुलाकर गोमांस का निरीक्षण कराया गया. उन्होंने सैंपल लेकर शेष गौमांस को घटनास्थल के समीप ही गहरा गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिया. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया गया है.

मंदिर से नकदी चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार: वहीं, भगवानपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने चार घंटे के भीतर ही चोरा तका खुलासा करते हुए आरोपी सचिन और बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 17 सौ नकदी भी बरामद कर ली. वहीं, आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.

रुड़की: भगवानपुर पुलिस (Bhagwanpur Police) और गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम (cow protection squad team) ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित गोमांस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, दो आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा आरोपी भैंस का मांस बेचने की आड़ में गोमांस बेचने धंधा कर रहा था. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

गोवंश संरक्षण स्क्वायड के प्रभारी आशीष कुमार को सूचना मिली कि भगवानपुर के मक्खनपुर गांव में मोहतसीन उर्फ मोटा, निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल, भैंस का मांस बेचने की आड़ में गोमांस बेच रहा है. उसके पास प्रतिदिन दो युवक गोमांस लेकर आते हैं. सूचना पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम और भगवानपुर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की.
ये भी पढ़ें: जंगल से मिला तीन से लापता व्यक्ति का शव, कीटनाशक की खाली बोतल भी बरामद

इस दौरान जैसे ही बाइक सवार दो युवक गोमांस से भरा कट्टा दुकानदार को सौंपा, वैसे ही पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. वहीं पुलिस को देख मीट दुकानदार सहित तीनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने मीट दुकानदार को मौके से पकड़ लिया. आरोपी के कब्जे से करीब 87 किलो गोमांस, गोकशी के उपकरण, जिसमें दो लोहे की छुरी, दो लोहे की कुल्हाड़ी, एक लोहे का चापड़, एक लकड़ी का गुटका, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है. इसके अलावा पुलिस ने फरार आरोपी आरिफ का मोबाइल भी मौके से बरामद किया.

भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने कहा गिरफ्तार आरोपी मोहतसीम ने बताया कि उसने भैंस का मांस बेचने की दुकान की हुई है, लेकिन उसकी आड़ में वह गोमांस बेचता है. आरिफ निवासी, सिकंदरपुर भैंसवाल और तसव्वुर, निवासी ग्राम चांदपुर, थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर उसे गोमांस बेचते हैं. पशु चिकित्सक को बुलाकर गोमांस का निरीक्षण कराया गया. उन्होंने सैंपल लेकर शेष गौमांस को घटनास्थल के समीप ही गहरा गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिया. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया गया है.

मंदिर से नकदी चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार: वहीं, भगवानपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने चार घंटे के भीतर ही चोरा तका खुलासा करते हुए आरोपी सचिन और बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 17 सौ नकदी भी बरामद कर ली. वहीं, आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.