ETV Bharat / state

वैक्सीन ऑन व्हील सेवा की शुरूआत, ग्रामीणों और निराश्रितों का घर पर होगा वैक्सीनेशन - हरिद्वार में घर पर होगा वैक्सीनेशन

हरिद्वार के ग्रामीणों, बुजुर्ग, निराश्रित और दिव्यांग लोगों, जिन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं. ऐसे लोगों के लिए एनजीओ बींग भागीरथ ने वैक्सीन ऑन व्हील सेवा शुरू की है.

वैक्सीन ऑन व्हील सेवा की शुरूआत
वैक्सीन ऑन व्हील सेवा की शुरूआत
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 7:33 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 3:02 PM IST

हरिद्वार: कोविड संक्रमण (covid infection) से बचाव के लिए सरकार वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) चला रही है. इसके बावजूद भी कई लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए एनजीओ बींग भागीरथ (NGO Being Bhagirath) ने वैक्सीन ऑन व्हील सेवा (Vaccine On Wheel Service) शुरू की है. इस सेवा का फायदा कई लोग उठा रहे हैं.

वैक्सीन ऑन व्हील्स सेवा की शुरूआत

कोरोना संक्रमण से बचाव और बीमारी से लड़ने के लिए सरकार ने सभी के लिए वैक्सीन अभियान तो शुरू कर दिया है, लेकिन बुजुर्ग, निराश्रित और दिव्यांग (elderly, destitute and handicapped) लोगों के सामने वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए उनके घर पर ही वैक्सीन लगाने के लिए हरिद्वार की एक समाज सेवी संस्था (social service organization) बींग भागीरथ ने वैक्सीन ऑन व्हील सेवा शुरू की है.

संस्था की ओर से प्रशासन को 5 गाड़ियां और वालंटियर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मी इन गाड़ियों से जो लोग वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच सकते और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घर पहुंच कर वैक्सीनेशन करते हैं. वैक्सीनेशन के लिए संस्था ने टोल फ्री नंबर (toll free number) भी जारी किए हैं. इन नंबरों पर फोन करके लोग वैक्सीनेशन के लिए आवेदन करते हैं.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों में कोरोना जांच भी मैदान के भरोसे, सरकार के मंत्री ने भी माना रेफरल सेंटर बने अस्पताल

घर बैठे वैक्सीनेशन (vaccination at home) कराने वाले लोग बींग भागीरथ की इस पहल की सराहना कर रहे हैं. वहीं, प्रशासन को भी वैक्सीनेशन अभियान को गति देने में काफी सहायता मिल रही है. हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर का कहना है कि कोविड से लड़ाई में कई सामाजिक संस्थाएं अपने स्तर से प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाकर लोगों की सेवा के लिए काम कर रही हैं.

इस समय कोरोना महामारी (corona pandemic) से निपटना सरकार की प्राथमिकता है. हालांकि संसाधनों की कमी (Lack of resources) के चलते कई सरकारी अभियान धीमे पड़ जाते हैं. ऐसे में बींग भगीरथ जैसी संस्थाएं आगे आकर सरकार की मदद कर रही हैं. जो एक सराहनीय कदम है.

लोगों ने उठाया जिम्मा

हरिद्वार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है. ऐसे में कई ऐसे जरूरतमंद और बुजुर्ग व्यक्ति भी हैं, जिन्हें वैक्सीन सेंटरों तक जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे बुजुर्ग लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का जिम्मा हरिद्वार में विश्व हिंदू संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने उठाया है.

भूपेंद्र कुमार अपने निजी वाहन से बुजुर्ग लोगों के घर-घर पहुंच कर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. उनको जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक स्वास्थ विभाग की टीम भी सहयोग करने के लिए दी गई है.

गुरुवार को उनके द्वारा मोतीचूर, हरिपुर कला क्षेत्र में वैन द्वारा लोगों के घर-घर पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. इस मौके पर भूपेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण अभियान चला रही है, हमारी संस्था द्वारा वैन चलाकर गली-मोहल्लों में जाकर बुजुर्ग और जरूरतमंदों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

हरिद्वार: कोविड संक्रमण (covid infection) से बचाव के लिए सरकार वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) चला रही है. इसके बावजूद भी कई लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए एनजीओ बींग भागीरथ (NGO Being Bhagirath) ने वैक्सीन ऑन व्हील सेवा (Vaccine On Wheel Service) शुरू की है. इस सेवा का फायदा कई लोग उठा रहे हैं.

वैक्सीन ऑन व्हील्स सेवा की शुरूआत

कोरोना संक्रमण से बचाव और बीमारी से लड़ने के लिए सरकार ने सभी के लिए वैक्सीन अभियान तो शुरू कर दिया है, लेकिन बुजुर्ग, निराश्रित और दिव्यांग (elderly, destitute and handicapped) लोगों के सामने वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए उनके घर पर ही वैक्सीन लगाने के लिए हरिद्वार की एक समाज सेवी संस्था (social service organization) बींग भागीरथ ने वैक्सीन ऑन व्हील सेवा शुरू की है.

संस्था की ओर से प्रशासन को 5 गाड़ियां और वालंटियर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मी इन गाड़ियों से जो लोग वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच सकते और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घर पहुंच कर वैक्सीनेशन करते हैं. वैक्सीनेशन के लिए संस्था ने टोल फ्री नंबर (toll free number) भी जारी किए हैं. इन नंबरों पर फोन करके लोग वैक्सीनेशन के लिए आवेदन करते हैं.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों में कोरोना जांच भी मैदान के भरोसे, सरकार के मंत्री ने भी माना रेफरल सेंटर बने अस्पताल

घर बैठे वैक्सीनेशन (vaccination at home) कराने वाले लोग बींग भागीरथ की इस पहल की सराहना कर रहे हैं. वहीं, प्रशासन को भी वैक्सीनेशन अभियान को गति देने में काफी सहायता मिल रही है. हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर का कहना है कि कोविड से लड़ाई में कई सामाजिक संस्थाएं अपने स्तर से प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाकर लोगों की सेवा के लिए काम कर रही हैं.

इस समय कोरोना महामारी (corona pandemic) से निपटना सरकार की प्राथमिकता है. हालांकि संसाधनों की कमी (Lack of resources) के चलते कई सरकारी अभियान धीमे पड़ जाते हैं. ऐसे में बींग भगीरथ जैसी संस्थाएं आगे आकर सरकार की मदद कर रही हैं. जो एक सराहनीय कदम है.

लोगों ने उठाया जिम्मा

हरिद्वार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है. ऐसे में कई ऐसे जरूरतमंद और बुजुर्ग व्यक्ति भी हैं, जिन्हें वैक्सीन सेंटरों तक जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे बुजुर्ग लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का जिम्मा हरिद्वार में विश्व हिंदू संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने उठाया है.

भूपेंद्र कुमार अपने निजी वाहन से बुजुर्ग लोगों के घर-घर पहुंच कर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. उनको जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक स्वास्थ विभाग की टीम भी सहयोग करने के लिए दी गई है.

गुरुवार को उनके द्वारा मोतीचूर, हरिपुर कला क्षेत्र में वैन द्वारा लोगों के घर-घर पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. इस मौके पर भूपेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण अभियान चला रही है, हमारी संस्था द्वारा वैन चलाकर गली-मोहल्लों में जाकर बुजुर्ग और जरूरतमंदों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.