रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग की संयुक्त टीम ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. ये शख्स बिना पासपोर्ट के ही पिछले 30 साल से भारत में रह रहा था. आरोपी का नाम सरवर हसन (60) है, जो थाना सरल खुला, डिवीजन बागैरहाट बांग्लादेश का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना पुलिस और खुफिया विभाग की संयुक्त टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी उनकी नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी. टीम ने उसे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सरवर हसन पुत्र अब्दुल रहमान (60) निवासी गांव उत्तर बधाल थाना सरल खुला डिवीजन बागैरहाट बांग्लादेश बताया.
पढ़ें- दो बच्चियों से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी के खिलाफ SC पहुंची दून पुलिस
पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक ने पूछताछ में बताया कि वह बॉर्डर पार कर 30 साल पहले भारत आया था. पहले वो कुछ समय कलकत्ता में रहा. इसके बाद वो अजमेर शरीफ आया, जहां से वो करीब दो साल पहले पिरान कलियर आ गया और यहां एक गेस्ट हॉउस में काम करने लगा.
कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि आरोपी को बिना पासपोर्ट के गिरफ्तार किया गया है. जिसके खिलाफ विदेशी पासपोर्ट अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.